मोतीनगर में एमबीबीएस एडमिशन दिलाने के नाम पर 28.75 लाख की ठगी

मोतीनगर थाना क्षेत्र में खुद को वकील बताकर एमबीबीएस कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर 28.75 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार फरियादी माधव गोविंद पिता रामभरोसे गुप्ता, निवासी मोहन नगर वार्ड, पेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2022 में उनका बेटा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उनकी दुकान पर दवा लेने आने वाले रामकुमार उपाध्याय निवासी चमेली चौक से पहचान हुई।
आरोपी ने स्वयं को वकील बताते हुए फरियादी से कहा कि उसके मेडिकल कॉलेजों में अच्छे संपर्क हैं और बड़े-बड़े नेताओं से पहचान है। उसने दावा किया कि वह अब तक कई छात्रों का मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन करा चुका है और फरियादी के बेटे का भी प्रवेश करा देगा। इसके बदले उसने 25 से 30 लाख रुपये खर्च होने की बात कही।
किश्तों में दी थी रकम
आरोपी के झांसे में आकर फरियादी ने अलग-अलग किश्तों में कुल 28.75 लाख रुपये रामकुमार उपाध्याय को दे दिए। इसके बावजूद न तो एमबीबीएस में एडमिशन कराया गया और न ही रकम वापस की गई। बाद में जब युवक के अच्छे अंक आने पर नियमानुसार मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हो गया, तब भी आरोपी ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया।
गिरफ्तार कर भेजा जेल
ठगी का अहसास होने पर फरियादी ने मोतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।





