कारोबार

मोतीलाल ओसवाल ने दी 5 Stocks पर दांव लगाने की सलाह

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हालिया रिपोर्ट में डिक्सन टेक्नोलॉजीज लेमन ट्री और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इन शेयरों के लिए ब्रोकरेज फर्म ने टार्गेट प्राइस भी बताए हैं। का टार्गेट 540 रु डिक्सन का 22300 रु रेडिको खेतान का 3250 रु लेमन ट्री का 185 रु और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का 5800 रु है।

Delhivery के शेयर का टार्गेट 540 रु है, जबकि शुक्रवार को इसका शेयर BSE पर 469.30 रु पर बंद हुआ था। यानी ये 14.6 फीसदी रिटर्न दे सकता है। डेल्हीवरी भारत की सबसे बड़ा 3PL एक्सप्रेस पार्सल लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 20% से अधिक है, और यह बढ़ती ई-कॉमर्स एक्सेस, जीएसटी-आधारित कंसोलिडेशन और बी2बी फॉर्मलाइजेशन से फायदा उठाने की स्थिति में है।

Related Articles

Back to top button