यूपी: गंगा एक्सप्रेसवे पर आज देखिए वायुसेना की शक्ति, दिन में एयर शो…

गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर आज राफेल सुखोई समेत कई लड़ाकू विमान उतरेंगे। दिन में करीब डेढ़ घंटे तक एयर शो होगा। रात में भी लड़ाकू विमानों की लैंडिंग होगी।
शाहजहांपुर के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर शुक्रवार व शनिवार को वायुसेना शक्ति प्रदर्शन करेगी। 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी पर राफेल, जगुआर, मिराज जैसे लड़ाकू विमानों की लैंडिंग होगी। ऐसा पहली बार होगा, जब किसी एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग भी होगी। इस दौरान कटरा-जलालाबाद हाईवे तीन घंटे तक पूरी तरह से बंद रहेगा। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित आगमन रद्द हो गया है।
एयर शो का उद्देश्य युद्ध या आपदा के समय इस एक्सप्रेसवे को वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल करना है। गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी यह देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी है, जहां लड़ाकू विमान दिन व रात दोनों समय में लैंडिंग कर सकेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
एयर शो को देखते हुए वायुसेना ने हवाई पट्टी को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया है। एयरफोर्स के जवान और यूपीडा से जुड़े अधिकारी इस एयर शो के संचालन में जुटे हैं। इसका आयोजन दिन और रात दोनों समय में इसलिए किया जाएगा, ताकि एयर स्ट्रिप की नाइट लैंडिंग कैपेबिलिटी का भी टेस्ट किया जा सके।
बरेली के एयरबेस से उड़ान भरेंगे लड़ाकू विमान
शो के दौरान फाइटर जेट्स टेस्टिंग के लिए एयर स्ट्रिप पर एक मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। इसके बाद फाइटर जेट्स एयर स्ट्रिप पर लैंड करेंगे और फिर टेकऑफ भी करेंगे। शाम सात बजे से रात 10 बजे तक फिर से यही एक्सरसाइज की जाएगी। सभी फाइटर जेट्स बरेली एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरेंगे।
एयर शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित कार्यक्रम निरस्त हो गया है। इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर मौजूद रहेंगे। करीब पांच सौ बच्चों को भी लड़ाकू विमान के करतब देखने को मिलेंगे। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शुक्रवार को एयर शो का समय पूर्वाह्न 11:30 से दोपहर एक बजे तक रहेगा।
ये प्रमुख विमान अभ्यास में होंगे शामिल
राफेल, सुखोई-30, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सुपर हरक्यूलिस, एएन-32, एमआई-17वी 5 हेलिकॉप्टर।