उत्तरप्रदेशराज्य

यूपी: टीईटी के आवेदन शुल्क को लेकर बड़ा अपडेट,सीएम ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

टीईटी के आवेदन शुल्क को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सीएम योगी ने इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के बाद शुल्क को लेकर हलचल बढ़ी है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आवेदन शुल्क नहीं बढ़ाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से टीईटी का आवेदन शुल्क बढ़ाने की तैयारी चल रही थी। आयोग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा गया था। इसकी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। साथ ही अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। इससे शिक्षकों व अन्य अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।

आयोग में टीईटी आयोजित करने की हलचल भी बढ़ी
बता दें कि वर्तमान में टीईटी का आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जिसे बढ़ाने का प्रस्ताव था। वहीं परीक्षा 29 व 30 जनवरी को आयोग की ओर से प्रस्तावित की गई है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किया गया है। इसके बाद से आयोग में टीईटी आयोजित करने की हलचल भी बढ़ गई है। जबकि शिक्षक भी इसके लिए तैयारी में जुट गए हैं।

Related Articles

Back to top button