यूपी: दिवाली पर अलर्ट पर अस्पातल, रिजर्व हुए बेड, मुस्तैद रहेंगे दमकल कर्मी
सरकारी अस्पतालों में 31 अक्तूबर को दीपावली के दिन दोपहर 12 बजे तक ही ओपीडी चलेगी। वहीं, पर्चा बनाने से लेकर जांच का काम सुबह 11 बजे तक होगा।बलरामपुर, सिविल, बीआरडी महानगर, लोकबंधु, डफरिन समेत सभी सीएचसी, पीएचसी में यह व्यवस्था लागू रहेगी। उधर, केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई, कैंसर संस्थान, आयुर्वेद व होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में 31 को ओपीडी बंद रहेगी। एक नवंबर को सरकारी अस्पतालों में दोपहर दो बजे तक और दो व तीन नवंबर को दोपहर 12 बजे तक चलेगी।
अस्पताल अलर्ट, 200 बेड रिजर्व
दीपावली के मद्देनजर सरकारी अस्पताल व चिकित्सा संस्थान अलर्ट मोड पर हैं। केजीएमयू, लोहिया संस्थान, बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, महानगर भाऊराव देवरस, रानी लक्ष्मीबाई व सीएचसी में 200 बेड रिजर्व किए गए हैं। आईसीयू के 20 बेड भी आरक्षित हैं। वहीं, अस्पतालों की इमरजेंसी में बर्न के मरीजों को भर्ती करने के लिए 10-10 बेड रिजर्व किए गए हैं।
दीपावली पर पटाखे जलाने के दौरान होने वाले हादसों से निपटने के लिए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में करीब 40 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। प्लास्टिक सर्जन, जनरल सर्जन, आर्थोपैडिक व मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई हैं। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि वार्डों में जरूरी दवाओं के इंतजाम किए गए हैं। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन ने बताया कि 20 बेड रिजर्व किए गए हैं। मरीजों की शिफ्टिंग के लिए निर्देश दिया गया है ताकि इमरजेंसी में बेड की कमी न हो। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बर्न यूनिट में बेड खाली कराए गए हैं। इमरजेंसी में भी आठ बेड आरक्षित हैं। बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि इमरजेंसी में 10 बेड रिजर्व हैं। यहां 24 घंटे ऑनकॉल स्किन, आर्थोपैडिक और नेत्र रोग विभाग के डाक्टर उपलब्ध रहेंगे। लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बर्न के मरीजों के लिए छह बेड आरक्षित हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बड़े अस्पतालों के साथ सीएचसी व पीएचसी पर भी इलाज की व्यवस्था रहेगी।
आग से बचाव के लिए 200 दमकलकर्मी मुस्तैद
दीपावली पर आग की घटनाओं से बचाव के अग्निशमन विभाग ने सभी कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त करते हुए करीब 200 दमकलकर्मियों की ड्यूटी विभिन्न भीड़-भाड़ वाले बाजारों सहित प्रमुख स्थानों पर लगाई है। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग लगने की स्थिति में सूचना देने के लिए फायर स्टेशनों के नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। कई जगहों पर पानी के टैंकर भी खड़े किए गए हैं।
यहां तैनात रहेंगे दमकल वाहन
अमीनाबाद, ताल कटोरा, पुरनिया चौराहा, टेढ़ी पुलिया, महानगर चौराहा, तेलीबाग, गोसाईंगंज, रकाबगंज पुल, पाॅलीटेक्निक चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा, सरोजनीनगर, बीकेटी, आलमबाग चौराहे से बस अड्डा के बीच, इटौंजा और इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा।
यहां दें सूचना
चौक : 9454418644
हजरतगंज : 9454418642आलमबाग : 9454418648
इंदिरानगर : 9454418650
गोमतीनगर : 9454418658
पीजीआई : 9454418646
सरोजनीनगर : 9454418656
बीकेटी : 9454418652
पटाखे जलाते समय बरतें सवाधानी
– पटाखे जलाते समय सूती कपड़े पहनें।
– पानी से भरी बाल्टी अपने पास रखें।
– पटाखों के पास कोई ज्वलनशील पदार्थ न रखें।
– आंख में जलन होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
– हल्के जले हिस्से पर पाउडर, ग्रीस व अन्य चीजें न लगाएं।
– बच्चों को विशेषकर बम से दूर रखें।
शहर में 70 जगह सजा पटाखा बाजार, लगेंगी 1417 दुकानें
– केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर-ओ पार्क, अलीगंज।
– बेहटा बाजार कुर्सी रोड गुडंबा।
– मिनी स्टेडियम विकासनगर।
– पॉलिटेक्निक ग्राउंड, अयोध्या रोड।
– जानकीपुरम में सेंट मैरी हॉस्पिटल के पीछे।
– अमराई गांव के बगल में नहर किनारे इंदिरानगर।
– मरी माता मंदिर के पास खाली मैदान में अर्जुनगंज।
– राजकीय इंटर कॉलेज, महानगर।
– एच पार्क महानगर।
– डीएवी काॅलेज मैदान थाना नाका।
– हरिश्चंद्र इंटर काॅलेज मैदान थाना कैंट।
– रामलीला मैदान, पुराना किला, हुसैनगंज।
– प्रधान का खेत इब्राहिमपुर कैंट।
– तोपखाना बाजार मैदान, थाना कैंट।
– रामाधीन सिंह लॉन, बाबूगंज, हसनगंज।
– पुराना गोमती मोटर गैराज, थाना हसनगंज।
– शीतला मंदिर के बगल में बाजारखाला।
– आरएम लॉन खुन-खुन जी मार्ग, चौक।
– गुलजारशाह बाबा की मजार के पास, बाजारखाला ।
– रस्तोगी इंटर कॉलेज ऐशबाग।
– जॉगर्स पार्क के सामने आम्रपाली योजना।
– झूलेलाल पार्क एक नं. मैदान हसनगंज।
– शकुंतला डिग्री काॅलेज के सामने मोहान चौकी ।
– पीएनटी ग्राउंड तालकटोरा ।
– आलमनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास तालकटोरा।
– एलडीए कॉलोनी में यूआर प्लाजा के तालकटोरा।
– एलडीए के पार्क के सामने खाली मैदान तालकटोरा।
– किला चौकी के सामने।
– इंदिरा नहर झील के पास खुर्दही बाजार।
– अहिमामऊ शहीद पथ के पास थाना सुशांत गोल्फ सिटी।
– काशीश्वर मैदान मोहनलालगंज ।
– बिजनौर रोड आरा मशीन के पास।
– उत्तम गुप्ता का बाग मलौली पुलिया गोसाईगंज।
– छोटे भईया का खेत गंगागंज गोसाईगंज।
ओमेक्स मेट्रो सिटी रोड कल्ली पश्चिम की खाली पड़ी जगह निकट शहीद पथ अहिमामऊ थाना सुशांत गोल्फ सिटी।.
विनीत खंड पानी की टंकी के पास ।
रामलीला मैदान सेक्टर-एफ हिंद नगर ऐशबाग।
पुराना किदवई हाउस के सामने स्थित सैनिक स्कूल ग्राउंड (सीआरपीएफ) के मैदान में।
कच्ची ढाल के बगल मड़ियांव
भिठौली चुंगी के पास स्थित मेला मैदान ।
– सैदापुर खुला मैदान माल।
– लखनऊ-हरदोई रोड पतईबाजार मलिहाबाद ।
– ससपन में स्थित मैदान व तालाब के पास, मलिहाबाद ।
– उदय देवी कन्या इंटर कॉलेज के पास, माल।
– करौरा तालाब के किनारे नगराम ।
– काशीश्वर इंटर कॉलेज का मैदान मौरावां रोड, मोहनलालगंज ।
– भाईलाल का बाग अमेठी गोसाईगंज।
– रामलीला मैदान निगोहां बाजार
टेढ़े पीर बाबा स्थल थाना क्षेत्र बंथरा।
नगर रोड कब्रिस्तान के पास इटौंजा।
नफीस का खेत इटौंजा
बीकेटी इंटर कॉलेज मैदान
सैरपुर गांव से दूर खाली मैदान में नए स्थल पर।
राजा का बाग इंटौजा।
नगर मोड़ लतीफ का खेत थाना क्षेत्र इंटौजा।
कुम्हरावां कुर्सी रोड पर नदी के किनारे थाना महिगवां।