उत्तरप्रदेशराज्य

यूपी पंचायत चुनाव: मतदाता पुनरीक्षण सूची जारी, 30 दिसंबर तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण-2025 सूची मंगलवार को जारी कर दी गई है। 30 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। 31 दिसंबर से छह जनवरी तक आपत्तियों को निस्तारित किया जाएगा। छह फरवरी को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया था। अभियान के दौरान 1.81 करोड़ मतदाता नए जोड़े गए और 1.41 करोड़ अयोग्य मतदाताओं के नाम हटाए गए। पिछली बार की अपेक्षा इस बार कुल 40.19 लाख मतदाता बढ़े हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से बताया गया कि जारी की गई सूची बुधवार से आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।

कोई मतदाता उसमें अपना नाम व अन्य जानकारी वेबसाइट के जरिये देख सकता है। जिस किसी को कोई आपत्ति है तो वह संबंधित दस्तावेजों की उपलब्धता के साथ आपत्ति दर्ज करवा सकता है। इसके लिए वह संबंधित बीएलओ, ब्लॉक या फिर एसडीएम आदि से संपर्क कर सकता है।

Related Articles

Back to top button