यूपी में युवकों के दो गुटों में चाकूबाजी, चाकू लगने से एक युवक की मौत

मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली इलाके के मोहल्ला पटेल नगर में देर रात युवकों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। इस दौरान चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई। एक युवक घायल हो गया। उसका उपचार किया जा रहा है।
थाना नई मंडी में ग्रेन चैबर स्कूल के सामने पोस्ट आफिस के पास कूकड़ा और शिवपुरी निवासी युवकों के दो गुटों में झगड़ा होने पर चाकूबाजी हो गई। जिसमे शिवपुरी निवासी ऋतिक और शिवा घायल हो गए।
उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत होने पर शिवा को मेरठ रेफर किया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। घायल ऋतिक का इलाज किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पुलिस को अभी तहरीर नहीं दी गई है। दोनों गुटों में एक युवती को लेकर झगड़ा होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।