यूपी में हादसा… सात की मौत: कोई रोजगार की तलाश में निकला, कोई मुंबई से घर जाने को

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरलोड ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार मां-बेटा समेत सात लोगों की मौत हो गई। ऑटो में नौ लोग सवार थे। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। हरदोई के संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर ट्रक और ओवरलोड ऑटो की टक्कर में मां-बेटा समेत सात लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बीमार भाभी को देखने मुंबई से आया निसार घर तक नहीं पहुंच सका
कछौना कोतवाली क्षेत्र के बनवा निवासी निसार (35) राजमिस्त्री थे। पिछले कुछ समय से गांव में काम नहीं मिल रहा था। अब से 12 दिन पहले वह मुंबई में अपने भाई के दामाद आफाक के पास काम करने के लिए गए थे। तीन दिन पहले निसार की बड़ी भाभी सकीना की गांव में ही तबीयत बिगड़ गई। इसकी जानकारी पर निसार मुंबई से ट्रेन से आया और बृहस्पतिवार सुबह उन्नाव रेलवे स्टेशन पर उतरा। यहां से वह एक ऑटो से बांगरमऊ गया। बांगरमऊ से संडीला जाने के लिए वह ऑटो में सवार हुआ था। रास्ते में ही हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। निसार की पत्नी शहरीन की मौत सात साल पहले हो चुकी है। अब निसार की भी मौत होने से पुत्र जावेद (12) और पुत्री शुबी (14) बदहवास हो गईं।
बीमार मां को देखने जा रही फूलजहां की बेटे समेत गई जान, पति गंभीर
उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर निवासी सिराज (30) गांव में ही खेती करते हैं। उनकी ससुराल उन्नाव जनपद के आसीवन गांव में है। सिराज की सास सईदुन का ऑपरेशन संडीला के बेगमगंज स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ था। सास का हाल लेने के लिए सिराज अपनी पत्नी फूलजहां (28) और पुत्र अयाज (3) के साथ बेगमगंज जाने के लिए बृहस्पतिवार सुबह निकला था। बांगरमऊ से वह संडीला जाने को ऑटो में सवार हुआ था। रास्ते में ही हुए हादसे में सिराज की पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि सिराज को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। घटना का पता चलने पर सिराज के ससुराल वाले मौके पर पहुंचे और फिर उसके घर के लोग भी पहुंच गए।
बहन की शादी में पंजाब से आया अंकित दुनिया से चला गया
कछौना कोतवाली क्षेत्र के बहदिन निवासी अंकित (20) पंजाब के लुधियाना में एक धागा फैक्टरी में काम करता था। बीती दो अप्रैल को उसकी बहन रोहिणी की शादी थी। शादी के चलते वह पंजाब से गांव आया था। तब से गांव में ही था। अंकित का ननिहाल कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेहंदर खुर्द गांव में है। बुधवार को वह अपने मामा राम कुमार के घर गया था। बृहस्पतिवार सुबह वापस अपने गांव जाने के लिए बेहंदर से ही ऑटो में सवार हो गया था। रास्ते में दुर्घटना हो गई और उसकी मौत हो गई। वह पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। मां शिव देवी उसका शव देख बदहवास हो गईं।
लखनऊ जाने के लिए निकले, मिली मौत
कासिमपुर थाना क्षेत्र के मलहनखेड़ा निवासी अरविंद (19) चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। पिता नंदराम खेती और मजदूरी करते हैं। अरविंद अपने परिजनों की घर चलाने में आर्थिक मदद करना चाहता था। इसी मंशा के साथ वह काम तलाशने के लिए लखनऊ जाने के लिए निकला था। कासिमपुर के पास वह ऑटो में सवार हुआ। संडीला से उसे लखनऊ के लिए बस पकड़नी थी, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की जानकारी पर पिता नंदराम और मां शीला देवी बदहवास हो गईं। मौके पर मौजूद परिवार और गांव के लोगों ने किसी तरह उन्हें संभाला।
सवारियां लेने सुबह साढ़े छह बजे घर से निकला था रंजीत, ढाई घंटे बाद आई मौत की खबर
कासिमपुर थाना क्षेत्र के बाजारखेड़ा मजरा औरामऊ निवासी रंजीत खुद का ऑटो चलाता था। हर रोज उन्नाव से संडीला के बीच सवारियां लाने और जाने से होने वाली आय से ही उसका परिवार चलता था। रोज की तरह बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े छह बजे ऑटो रिक्शा लेकर बांगरमऊ चला गया था। बांगरमऊ से सवारियां लेकर वापस आते समय हरदलमऊ के पास हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। उसके परिवार में पत्नी प्रीती, दो पुत्रियां प्रिया और रिया एवं पुत्र हर्ष है। घटना का पता चलने पर प्रीती बदहवास हो गई।
तेज रफ्तार ट्रक और ओवरलोड ऑटो भिड़े, मां बेटा समेत सात की मौत
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरलोड ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार मां-बेटा समेत सात लोगों की मौत हो गई। ऑटो में नौ लोग सवार थे। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। हरदोई के संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर ट्रक और ओवरलोड ऑटो की टक्कर में मां-बेटा समेत सात लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
कासिमपुर थाना क्षेत्र के बाजार खेड़ा निवासी रंजीत (27) ऑटो चलाता था। बृहस्पतिवार सुबह वह उन्नाव जनपद के बांगरमऊ से सवारियां ऑटो में बैठाकर संडीला जा रहा था। ऑटो में चालक समेत नौ लोग सवार थे। कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला बांगरमऊ मार्ग पर हरदलमऊ गांव के पास संडीला की तरफ से आ रहे चावल लदे ट्रक की ऑटो से भिड़ंत हो गई। टक्कर कितनी तेज थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑटो की छत सड़क से जा मिली।
हादसे में ऑटो सवार चालक रंजीत, कछौना कोतवाली क्षेत्र के बनवा निवासी निसार (35) और बहदिन निवासी अंकित (20), कासिमपुर के मलहनखेड़ा निवासी अरविंद (19), दतिगढ़ा निवासी बिटान उर्फ पिंकी (30), उन्नाव जनपद के बेहटामुजावर निवासी फूलजहां (28) और उनके पुत्र अयाज (3) की मौत हो गई। फूलजहां के पति सिराज और पिंकी के पुत्र जुगनू (7) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पर एसपी नीरज कुमार जादौन, सीओ सतेंद्र सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया।
घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया था। पुलिस ने उसे उन्नाव जनपद की सीमा के पास से पकड़ लिया गया है। परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।-नीरज कुमार जादौन, एसपी
घटना की चार बड़ी वजह
अंधा मोड़: उन्नाव-संडीला मार्ग पर हदलमऊ के पास दुर्घटना हुई। दुर्घटनास्थल से 20 मीटर पहले संडीला की तरफ अंधा मोड़ है। यहां कोई संकेतक भी नहीं लगा है।
ओवरलोड ऑटो: ऑटो में चार सवारी बैठाने की ही अनुमति है। कम खर्च पर ज्यादा बचत के चक्कर में चालक ने ऑटो में दो गुनी यानी आठ सवारी बैठा रखी थी। चालक को मिलाकर नौ लोग ऑटो में सवार थे।
रफ्तार : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चावल लदे ट्रक की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ऑटो की रफ्तार भी ज्यादा होने की आशंका प्रत्यक्षदर्शियों ने जताई है।
डिवाइडर विहीन सड़क : अंधे मोड़ पर अगर सड़क में डिवाइडर होता तो दोनों वाहन अपनी-अपनी लेन में चल रहे होते। डिवाइडर न होने और मोड़ होने की वजह से दोनों वाहन आमने-सामने आ गए और घटना हो गई।