उत्तरप्रदेशराज्य

यूपी: रफ्तार से दौड़ रही थी ट्रेन, अचानक इंजन पर फंसी पेड़ की डाल

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी की बड़ी डाल रख कर हादसे को अंजाम देने का प्रयास किया गया। मामले में आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। आरपीएफ ने गश्ती बढ़ा दी है। ट्रैक के निरीक्षण के लिए रेलकर्मियों की भी मुस्तैदी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, मलिहाबाद में ट्रैक पर पेड़ से काटकर डाल रख दी गई थी। बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस जब रूट से गुजर रही थी, तो इंजन में डाल फंस गई। गनीमत रही कि हादसा बच गया। मामले में रेलवे इंजीनियर की ओर से मलिहाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल भी अपने स्तर से जांच करवा रहा है।

रूट से गुजरने वाली थी कृषक एक्सप्रेस

इससे पहले डालीगंज बादशाहनगर रेलखंड पर 150 से ज्यादा पेड्रोल क्लिपों को शातिरों ने खोल दिया था। पेड्रोल क्लिपें पटरियों को स्लीपरों से जोड़ने का काम करती हैं। कृषक एक्सप्रेस रूट से गुजरने वाली थी। वर्ष 2017 में मोहनलालगंज में ही ट्रेन की पटरी का एक टुकड़ा शातिरों ने काट दिया था।

एटीएस की टीम घटनास्थल पहुंची, जांच शुरु

एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि शनिवार को एटीएस की एक टीम को मौके पर भेजा गया था। टीम ने मोबाइल टावर के सक्रिय मोबाइल नंबरों का पूरा ब्योरा जुटाया है।

मामले में एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जीआरपी, आरपीएफ के अलावा पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है। टीम आसपास रहने वालों लोगों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button