यूपी: हज यात्रा नियमों में बड़ा बदलाव, अब अपनी सुविधा के अनुसार हज यात्री बुक कर सकेंगे अपनी उड़ान

हज के चयनित यात्री अपनी सुविधा के हिसाब से उड़ान तिथि तय कर सकेंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने उन्हें अपनी इच्छा के अनुसार उड़ान बुक करने के लिए चार दिन का मौका दिया है। उड़ान बुक होने के बाद उसकी तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा। ये सुविधा जोहफा, बिना महरम श्रेणी महिलाओं और रुबात श्रेणी के हज यात्रियों को नहीं मिल सकेगी।
प्रदेश से इस बार 17134 हज यात्रियों को हज के लिए सऊदी अरब रवाना किया जाना है। हज यात्रियों की पहली उड़ान 22 अप्रैल से प्रस्तावित है, जो 2 मई तक रवाना होती रहेंगी। हज कमेटी आफ इंडिया ने पहली बार हज यात्रियों को अपनी सुविधा के हिसाब से अपनी उड़ान तय करने का मौका दिया है।
हज यात्री एक फरवरी तक अपने व्यक्तिगत लॉगइन से हज कमेटी की वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर या हज सुविधा एप के माध्यम से अपनी सुविधा के हिसाब से अपनी उड़ान बुक कर सकेंगे। हालांकि अपनी उड़ान चुनने की सुविधा वैकल्पिक है। राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन सेल्फ बुकिंग हो जाने के बाद यात्रा या उड़ान की तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा।
उन्होंने बताया सेल्फ बुकिंग की सुविधा न लेने वाले हज यात्रियों की उड़ान की बुकिंग हज कमेटी ऑफ इंडिया सीट की उपलब्धता के आधार पर करेगी। उन्होंने बताया कि जोहफा जाने वाले शिया हज यात्री के साथ बिना महरम श्रेणी की महिलाएं और रुबात श्रेणी के हज यात्रियों को सेल्फ बुकिंग सुविधा में शामिल नहीं किया गया है।



