मनोरंजन

ये क्या हुआ! Angelina Jolie का ऐसा हाल देख चौंके फैंस

हॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में छा ही जाती हैं। कभी एक्स हसबैंड ब्रैड पिट (Brad Pitt) से तलाक और विवाद तो कभी अपनी फिल्मों के लिए सुर्खियां बटोरती हैं। हालांकि, इस वक्त वह अपने लेटेस्ट अपीयरेंस के लिए चर्चा में आ गई हैं।
49 साल की एंजेलिना जोली दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। उनकी फिटनेस का भी कोई जोड़ नहीं है। मगर उनकी हालिया फोटोज ने सोशल मीडिया पर फैंस को परेशान कर दिया। इसकी वजह उनकी हेल्थ और लेटेस्ट फोटोज हैं।

एंजेलिना जोली के हाथों में दिखी नसें
दरअसल, अपनी लेटेस्ट बोयापिक मारिया (Maria) में एंजेलिना जोली ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। अपनी फिल्म के प्रमोशन के बीच वह हालिया इवेंट के रेड कारपेट पर स्पॉट हुईं, जहां लोग उन्हें देखकर परेशान हो गए।

गोल्डन कलर की ड्रेस में एंजेलिना का पतला चेहरा और हाथों में उभरी हुई नसें देख फैंस परेशान हो गए। कुछ लोगों का कहना है कि वह अपने एक्स हसबैंड ब्रैड पिट के साथ चल रहे मुश्किल तलाक के चलते एक तनाव भरे फेज से गुजर रही हैं।

एंजेलिना जोली की फैंस को हुई फिक्र
वहीं, कुछ लोग इसे एंजेलिना जोली की कठिन डाइट बता रहे हैं। यही नहीं, लोग तो एंजेलिना जोली जैसा दिखने के लिए सोशल मीडिया पर डाइट टिप्स तक दे रहे हैं। कुछ लोग एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें वैम्पायर बुला रहे हैं। कुछ फैंस उन्हें डाइट ठीक करने की सलाह दे रहे हैं।

एंजेलिना जोली का पति से तलाक
एंजेलिना जोली पिछले कुछ वक्त से एक्स हसबैंड ब्रैड पिट से तलाक को लेकर चर्चा में हैं। पहले दोनों के तलाक पर विवाद चला और फिर 500 मिलियन डॉलर की वाइनरी मामले में दोनों कोर्ट पहुंचे। यही नहीं खबरें ऐसी भी हैं कि ब्रैड पिट का रिश्ता बच्चों के साथ ठीक नहीं है। 2016 में दोनों अलग हो गए थे, लेकिन कानूनी रूप से दोनों अलग नहीं हुए हैं।

एंजेलिना जोली वर्क फ्रंट
एंजेलिना जोली की हालिया बायोपिक मारिया रिलीज हुई है, जो ओपेरा सिंगर मारिया कैलास पर आधारित है। 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई एंजेलिना की इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस भी काबिल-ए-तारीफ है।

Related Articles

Back to top button