कारोबार

ये हैं पिछले हफ्ते गर्दा उड़ाने वाले 5 Stocks, 5 दिन में दिया 70 फीसदी तक रिटर्न

पिछले हफ्ते शेयर बाजार (Stock Market Last Week) में गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 294.64 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 81463.09 पर और निफ्टी 50 (Nifty 50) 131.4 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 24837 पर बंद हुआ। हालाँकि, इस महीने अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।

पिछले हफ्ते आई गिरावट के बावजूद 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को 70 फीसदी रिटर्न (High Return Shares) दिया। आगे जानिए इन शेयरों की डिटेल।

क्रेओन फाइनेंशियल (Kreon Finnancial Share Price)
पिछले हफ्ते क्रेओन फाइनेंशियल का शेयर 19.93 रु से 33.96 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 70.40 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को इसका शेयर 10 फीसदी उछलकर 33.96 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल सिर्फ 68.67 करोड़ रु है।

हैम्प्स बायो (Hamps Bio Share Price)
हैम्प्स बायो का शेयर 40 रु से 64.61 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 61.53 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को इसका भी शेयर 10 फीसदी उछलकर 64.61 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 28.14 करोड़ रु है।

रेस्टाइल सिरेमिक्स (Restile Ceramics Share Price)
रेस्टाइल सिरेमिक्स का शेयर 8.67 रु से 12.04 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 38.87 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को इसका शेयर 5 फीसदी लुढ़ककर 12.04 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 118.33 करोड़ रु है।

सूर्यो फूड्स (Suryo Foods Share Price)
सूर्यो फूड्स का शेयर 16 रु से 21.96 रु पर पहुंच गया। इस शेयर ने 37.25 फीसदी रिटर्न दिया। अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इसका शेयर 4.08 फीसदी उछलकर 21.96 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 8.70 करोड़ रु है।

वासु भगनानी (Vashu Bhagnani Share Price)
बीते हफ्ते वासु भगनानी का शेयर 95.51 रु से 127.69 रु पर पहुंच गया। इस शेयर ने 33.69 फीसदी रिटर्न दिया। अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इसका शेयर 5 फीसदी उछलकर 127.69 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 708 करोड़ रु है।

यहां जिन कंपनियों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, उनमें वासु भगनानी को छोड़कर बाकी सभी माइक्रो कैप कंपनियां हैं। वासु भगनानी भी एक स्मॉल कैप कंपनी है। स्मॉल और माइक्रो कंपनियों के शेयर में जोखिम भी अधिक होता है। इसलिए संभलकर निवेश करें।

Related Articles

Back to top button