योगी आदित्यनाथ 26 फरवरी को 9 हजार 55 लोगों को नियुक्ति पत्र का करेंगें वितरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिस, पीएसी और अग्निशमन सेवा के 26 फरवरी को 9 हजार 55 लोगों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। नियुक्ति पत्र पाने वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो संदेश के जरिए मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहेंगे। नियुक्ति पत्र पाने वालों में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित नागरिक पुलिस के उपनिरीक्षक, पीएसी के प्लाटून कमांडर और द्वितीय अग्निशमन अधिकारी शामिल हैं।
37000 कांस्टेबलों की भर्ती का ऐलान संभव:माना जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में बहु प्रतीक्षित 37000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती का भी ऐलान कर सकते हैं। दिसंबर में पुलिस विभाग ने रिक्तयों की संख्या बढ़ाने के संबंध में सूचना जारी की थी। कई महीनों से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती शुरू होने का इंतजार है। उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश पुलिश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जल्द ही इस संबंध में कोई सूचना जारी की जा सकती है। यूपी पुलिस की ओर से भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अपने दस्तावेज पहले ही तैयार रखें जिससे कि आवेदन के वक्त कोई दिक्कत न आए।