खाना -खजाना

रक्षाबंधन में घर पर ही बनाएं टेस्टी गुलाब हलवा

तीज त्योहार बिना मिठाइयों के कहां ही पूरे होते हैं। फेस्टिवल के मौके पर मिठाई की दुकानें तरह-तरह की मिठाइयों से सज जाती हैं, लेकिन ऐसे ही मौकों पर मिठाइयों में मिलावट की सबसे ज्यादा संभावना होती है, जिन्हें खाने से फेस्टिवल के हंसी-खुशी माहौल में आप बीमार हो सकते हैं। इससे बचने के लिए घर पर ही मिठाइयां बनाने का आइडिया है बेस्ट। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुत ही आसान लेकिन स्वाद में जबरदस्त राजस्थान गुलाब हलवे की रेसिपी। जिसे आप मात्र आधे घंटे में बनाकर तैयार कर सकते हैं। फटाफट से जान लें इसकी रेसिपी।

गुलाब हलवा रेसिपी
सामग्री

2 लीटर- फुल क्रीम दूध, 1/3 कप- चीनी, 2 चुटकी- नींबू जेस्ट, 2 चम्मच- घी, 1/4 चम्मच- इलाइची पाउडर, 8-10- बादाम, 8-10- पिस्ता, गुलाब की पत्तियां, केसर के धागे

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक मोटे तले वाली गहरी कड़ाही या पैन में दूध उबलने के लिए रख दें डालें। इस हलवे के लिए फुल क्रीम दूध का इस्तेमाल करें।
  • दूध को लगातार चलाते रहें वरना ये तली में जलने लगेगा और हलवे का स्वाद बिगाड़ देगा।
  • जब दूध की मात्रा आधी रह जाए, तो इसमें दो चुटकी नींबू जेस्ट डालें, जिससे इसमें दाने नजर आने लगें।
  • नींबू जेस्ट की जगह थोड़ी सी फिटकरी भी डाल सकते हैं।
  • दूध गाढ़ा नजर आने लगे, तो इसमें केसर के धागे और इलाइची पाउडर डालें और फिर इसमें चीनी मिलाएं।
  • साथ ही थोड़ी मात्रा में घी भी डाल दें। इससे ये तली में चिपकेगा नहीं।
  • जब दूध एकदम केक जैसा दिखने लगे, तो इसमें कटे बादाम और पिस्ता डालें।
  • इसमें लगभग एक कप दूध और मिक्स करें।
  • गैस बंद कर इस मिश्रण को प्लेट में निकालें और सेट होने के लिए रख दें।
  • ऊपर से आप और भी ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं। वैसे चांदी वर्क से भी सजा सकते हैं।
  • तैयार है गुलाबी हलवा सर्व करने के लिए।

Related Articles

Back to top button