रजनीकांत का नहीं कोई मुकबाला! चौथे दिन पूरी दुनिया में बजा कूली की कमाई का डंका

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्मों का डंका बॉलीवुड में भी बजता है। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज कूली को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की दमदार कहानी और एक्शन से भरपूर सीन्स लोगों को सिनेमाघरों में लाने के लिए आकर्षित कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है। घरेलू से लेकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म का कोई मुकाबला नहीं कर पा रहा है।
कूली फिल्म कमाई के मोर्चे पर तेज रफ्तार से चलती नजर आ रही है। रिलीज के पहले चार दिनों के अंदर ही इसने कलेक्शन के सभी समीकरण बदल दिए हैं। ऋतिक रोशन की वॉर 2 को भी फिल्म तगड़ी टक्कर दे रही है। आइए जानते हैं कि इस मल्टी स्टारर फिल्म ने ग्लोबली कितने करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है।
कूली फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन
डायरेक्टर लोकेश कनगराज के फिल्म कूली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इससे पहले भी लोकेश अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं। इस बीच उन्होंने रजनीकांत के साथ अपनी सबसे चर्चित फिल्म का दांव खेला है, जिसने चार दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने का काम कर दिया। कमाई के मामले में बात करें, तो कूली शानदार कमाई कर रही है, जिसका कोई मुकाबला करना किसी के लिए संभव अभी होता नजर नहीं आ रहा है।
साउथ फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि कूली ने रिलीज के चार दिनों के अंदर दुनियाभर में 400 करोड़ के करीब कारोबार कर लिया है। दरअसल, इससे पहले तीसरे दिन ही फिल्म की कमाई का आंकड़ा वर्ल्डवाइड 345 करोड़ पहुंच गया था। ऐसे में रविवार के दिन मूवी की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला।
पहले वीक में धमाल मचाएगी मूवी
रजनीकांत का फिल्मी करियर 50 साल का है और उनकी कई फिल्में हिट हुई हैं, लेकिन कूली ने जो रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, वो उनके लिए भी नया है। ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी रजनीकांत ने कूली के जरिए बनाया है।
कूली फिल्म के लिए ओपनिंग वीकेंड काफी अहम साबित हुआ है। इस दौरान फिल्म की कमाई का ग्राफ पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ा है। अब सप्ताह के बाकी दिनों में भी इसकी कमाई में उछाल आ सकता है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी कितने करोड़ के आंकड़े को पूरी दुनिया में पहले सप्ताह के अंदर पार कर पाएगी।