खेल

रवि बोपारा ने भारतीय गेंदबाज को कूटा, 1 ओवर में जड़ दिए 6 छक्‍के

हांगकांग सिक्सेस में रवि बोपारा की 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी की बदौलत इंग्‍लैंड ने भारत को 15 रन से रौंदा। बोपारा ने भारतीय कप्‍तान रॉबिन उथप्‍पा के ओवर में 6 छक्‍के ठोके। उथप्‍पा ने इस ओवर में 1 वाइड समेत 37 रन खर्च किए। हांगकांग सिक्सेस में भारत की हार का सिलसिला लगातार जारी है।

रवि बोपारा की 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी की बदौलत इंग्‍लैंड ने भारत को 15 रन से रौंदा। बोपारा ने भारतीय कप्‍तान रॉबिन उथप्‍पा के ओवर में 6 छक्‍के जड़ दिए। उथप्‍पा ने इस ओवर में 1 वाइड समेत 37 रन लुटाए। हांगकांग सिक्सेस में भारत की यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले पाकिस्‍तान और यूएई ने भारतीय टीम को धूल चटाई थी।

भारतीय टीम ने जीता टॉस
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 120 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सकी।
पहले बल्‍लेबाज करने उतरी इंग्‍लैंड की ओर से कप्‍तान रवि बोपारा ने आतिशी पारी खेली।
उन्‍होंने 378.57 की स्‍ट्राइक रेट से 14 गेंदों पर 53 रन जड़ दिए।
अपनी इस पारी में उन्‍होंने 8 छक्‍के भी लगाए। बोपारा रिटायर हर्ट हुए।

समित पटेल ने लगाया अर्धशतक
इंग्‍लैंड के सलामी बल्‍लेबाज समित पटेल ने भी अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 18 गेंदों का सामना किया और ताबड़तोड़ 51 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्‍होंने 4 चौके और 5 छक्‍के भी ठोके। समित पटेल भी रिटायर हर्ट हुए। एलेक्स डेविस 8 के स्‍कोर पर रन आउट हुए। जॉर्डन थॉम्पसन 1 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला।

उथप्‍पा का नहीं खुला खाता
121 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। भरत चिपली ने 7 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। अगली ही गेंद पर कप्‍तान रॉबिन उथप्‍पा गोल्‍डन डक का शिकार हुए।

तीसरे ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी बोल्‍ड हुए। उन्‍होंने 3 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाए। सलामी बल्‍लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी 10 गेंदों पर 27 रन और केदार जाधव 15 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान जाधव ने 4 चौके और 5 छक्‍के लगाए। इंग्‍लैंड की ओर से रवि बोपारा को 2 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा जॉर्डन थॉम्पसन ने 1 विकेट चटकाया।

Related Articles

Back to top button