
दिल्ली-एनसीआर में मौसम में ठंड का अहसास धीरे-धीरे बढ़ रहा है। पश्चिमी दिशा से आने वाली नमी और ठंडी हवाओं ने सुबह-शाम के वक्त हल्की ठिठुरन बढ़ा दी है, जबकि दिन में सूरज की किरणें गर्मी का अहसास करा रही हैं। लोग दिन में पसीने से परेशान हो रहे रहे हैं और रात में उन्हें हल्की सिहरन का अहसास हो रहा है।
हालांकि, मौसम में बड़ा बदलाव 20 अक्तूबर से देखा जा सकता है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले चार-पांच दिनों से हवाओं की गति धीमी बनी हुई है। इसके चलते दोपहर में गर्मी और प्रदूषण में वृद्धि हो रही है। फिलहाल हवा की गति बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक तापमान सामान्य से नीचे रहेगा।
इसी बीच राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत से 2.2 डिग्री अधिक है। ऐसे में आईएमडी ने सोमवार को सुबह के समय कई स्थानों पर धुंध व हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई है, जो दोपहर से धुंध व स्मॉग के साथ साफ आसमान में बदल जाएगा।