
जिले के बाड़ी शहर की कोतवाली पुलिस ने तुलसीवन रोड से एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है। पकड़ी गई महिला का नाम जन्नत खान है, जो बांग्लादेश के चांदपुर जिले के बाबू घाट की रहने वाली है।
जानकारी के अनुसार जन्नत पिछले एक साल से स्थानीय युवक कबीर के साथ रह रही थी। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। कबीर तुलसीवन रोड स्थित ज्ञानदीप स्कूल के पास रहता है। दोनों का दावा है कि उन्होंने आपस में शादी कर ली है।
कोतवाली एसएचओ अमित शर्मा के नेतृत्व में एसआई हरवीर सिंह तथा महिला कांस्टेबल पुष्पा और नीरू ने महिला से पूछताछ की और मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 126/170 के तहत कार्रवाई की है।
महिला का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा। बाड़ी सीओ महेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों के साथ ही राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को भी भेज दी गई है।