राजस्थानराज्य

राजस्थान: इस महीने एक दिन पहले ही खातों में आएगा वेतन, फिर भी कर्मचारियों को सता रही टेंशन

भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की मासिक वेतन 30 अक्तूबर को देने का निर्णय किया है। हर बार वेतन और पेंशन महीने की अंतिम तिथि को जारी किया जाता है। इस आदेश को लेकर वाहवाही बटोरी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि जब धनतेरस इससे पहले ही निकल जाएगी तो इसके बाद कर्मचारी इस पैसे को खर्च कहां करेगा।

राजस्थान में परंपरा है कि धनतेरस पर खरीदारी की जाती है। वहीं, राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश ने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें 28 अक्तूबर को ही वेतन-पेंशन जारी करने का निर्णय लिया गया है।

डीए को लेकर भी जल्द जारी होंगे आदेश
इधर, भजनलाल सरकार कर्मचारियों के लिए बोनस के आदेश पहले ही जारी कर चुकी है, लेकिन बोनस की पूरी राशि कर्मचारियों को नकद देने के बजाय 25 प्रतिशत राशि उनके जीपीएफ में जमा करवाई गई है। वहीं, डीए के आदेश भी जल्द जारी हो सकते हैं। सातवें वेतनमान के अंतर्गत आने वालों का डीए और डीआर 50 से बढ़ाकर 53 प्रतिशत करने की शुरुआती तैयारी मंगलवार को हो गई। जानकारी के मुताबिक डीए को लेकर अभी यह असमंजस है कि इस बढ़ोतरी का नकद लाभ इसी माह मिल जाएगा या इस माह की राशि जीपीएफ में जमा होगी।

Related Articles

Back to top button