राजस्थानराज्य

राजस्थान की पहली पीडियाट्रिक कार्डियोथोरेसिक एंड वेस्कुलर सर्जरी इकाई शुरू

राजधानी जयपुर के जेके लोन अस्पताल में राजस्थान की पहली पीडियाट्रिक कार्डियोथोरेसिक एंड वेस्कुलर सर्जरी (CTVS) इकाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा आरयूएचएस परिसर में आयोजित समारोह के दौरान इसका लोकापर्ण किया। समारोह के उपरांत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अस्पताल पहुंचकर यूनिट का निरीक्षण किया।

यह इकाई बच्चों में जन्मजात और अर्जित हृदय रोगों के इलाज के लिए समर्पित है और इसे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से टर्नकी आधार पर विकसित किया गया है।

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि यूनिट में एक कैथ लैब, एक ऑपरेशन थियेटर, 5 बेड की हाई डिपेंडेंसी यूनिट, 10 बेड की इंटेंसिव केयर यूनिट, और 65 बेड के प्रीफैब्रिकेटेड वार्ड शामिल हैं। इससे प्रदेश के बाल हृदय रोगियों को अब अन्य राज्यों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। गौरतलब है, JK लोन अस्पताल में दिल की बीमारी से जूझ रहे नवजात या छोटे बच्चों का ऑपरेशन SMS अस्पताल में किया जाता था और इसके लिए बच्चों को JK लॉन से SMS अस्पताल में रेफ़र करना पड़ता था, SMS अस्पताल में वेटिंग अधिक होने के कारण कई बार बच्चों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता था, इसके अलावा गंभीर दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चों का इलाज ही राजस्थान के सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरन दिल्ली एम्स रेफर करना पड़ता था लेकिन अब JK लॉन में ऐसे बच्चों का इलाज आसानी से हो सकेगा।

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक माहेश्वरी का कहना है कि पीडियाट्रिक कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग की ज़रूरत थी, यह विभाग शुरू होगा तो बच्चों का इलाज करने में काफ़ी आसानी होगी चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों और तकनीकी स्टाफ की तैनाती की जा रही है, जिससे यह इकाई भविष्य में प्रशिक्षण केंद्र के रूप में भी विकसित हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button