राष्ट्रीय

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित ज़िलों का निरक्षण, पढ़े पूरी ख़बर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कोटा जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। यहां मंत्री शांति धारीवाल, परसादी लाल मीणा एवं स्थानीय विधायकों रामनारायण मीणा, भरत सिंह कुंदनपुर के साथ आमजन से मुलाकात कर अधिकारियों की बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा की। इससे पहले सीएम गहलोत ने बूंदी जिले में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। सीएम गहलोत आज करीब साढ़े 10 बजे जयपुर से रवाना हुए। हाड़ौती अंचल में हालाक बहुत खराब है। कोटा, झालावाड़, बूंदी और बांरा जिले में जल प्रलय ने तबाही मचा रखी है। धौलपुर जिले में 120 गांव चपेट में आ गए है। जबकि चंबल नदी का जल स्तर खतरे के निशान 15.81 मीटर पहुंच गया है। सेना और एसडीआरएफ राहत बचाव कार्य में लगे है।

Related Articles

Back to top button