
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित सब-इंस्पेक्टर (SI)/प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने का आज अंतिम मौका है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर 2025 की रात 12 बजे समाप्त हो जाएगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं।
रिक्तियों का विवरण
राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें सब इंस्पेक्टर (एपी) के 896 पद, सब इंस्पेक्टर (एपी) सहरिया के 4 पद, अनुसूचित क्षेत्र के 25 पद, सब इंस्पेक्टर (आईबी) के 26 पद और प्लाटून कमांडर (आरएसी) के 64 पद शामिल हैं।
पद का नाम पदों की संख्या
सब-इंस्पेक्टर (AP) 896
सब-इंस्पेक्टर (AP) सहरिया 4
सब-इंस्पेक्टर (AP) अनुसूचित क्षेत्र 25
सब-इंस्पेक्टर (IB) 26
प्लाटून कमांडर (RAC) 64
कुल पद 1015
जानें योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) होना आवश्यक है। आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 11 (ग्रेड पे 4200 रुपये) के अनुसार वेतन मिलेगा। राजस्थान पुलिस SI भर्ती में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और साक्षात्कार। प्रत्येक चरण में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये जमा करने होंगे। जबकि एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) व सहरिया व दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा।
कैसे करें आवेदन?
आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in. या sso.rajasthan.gov.in. पर जाएं।
एसएसओ आईडी से लॉगिन करें या नया रजिस्ट्रेशन करें।
“Recruitment Portal” में जाकर एसआई भर्ती लिंक चुनें।
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
श्रेणी अनुसार शुल्क का भुगतान करें।
अंत में फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकालें।