राजस्थानराज्य

राजस्थान में फिर पलटेगा मानसून का मिजाज, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

राजस्थान में मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 53.33 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है। हालांकि बीते 3-4 दिनों से प्रदेश में मानसून का दौर सुस्त पड़ा है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 सितंबर से प्रदेश के दक्षिणी व पूर्वी हिस्सों में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा।

इस दौरान उदयपुर, कोटा तथा भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 2 से 3 सितंबर को फिर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण गुजरात पर बना गहरा डीप डिप्रेशन पश्चिम की ओर बढ़ते हुए सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में पहुंच गया है। धीरे-धीरे अरब सागर की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से राजस्थान में मानसून का दौर एक-दो दिन से थोड़ा कमजोर पड़ा है। वहीं, प्रदेश की राजधानी जयपुर में बीती रात तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। करीब आधे घंटे की बारिश के बाद जयपुर के कई इलाकों में पानी भर गया। सबसे ज्यादा बारिश गंगानगर में 80 एमएम दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button