राजस्थान में भिवाड़ी की पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेई की गतिविधियों पर नजर रखने के आरोप में साइबर सेल के उप पुलिस अधीक्षक समेत छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से एसपी की गतिविधियों पर नजर रखने की जानकारी मिलते ही विभाग में हडकंप मच गया है।
पुलिस मुख्यालय अब विस्तृत जांच करेगा कि एसपी की लोकेशन अपराधियों तक तो नहीं पहुंचाई जा रही थी। ज्येष्ठा मैत्रेई ने बताया कि मैं ईमानदारी से काम कर रही हूं। मुझे इसका अंदाजा नहीं था कि पुलिसकर्मी ही मेरी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। मैत्रेई मध्य प्रदेश के गुना की रहने वाली हैं।