राजस्थानराज्य

राजस्थान में रात भर बारिश, आज 22 जिलों के लिए अलर्ट जारी

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम के असर से राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को जयपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजधानी जयपुर में दोपहर बाद शुरू हुई रिमझिम बारिश रातभर जारी रही, जिससे तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। बूंदी के नैनवा में करीब 4 इंच बारिश हुई, वहीं कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बारां में 1 से 3 इंच तक बरसात हुई। बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाओं से सर्दी और ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, यह असर 30 अक्टूबर तक बना रह सकता है, जिसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है।

बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है। उदयपुर, प्रतापगढ़ और कोटा में खेतों में रखी कटी फसलें भीग गईं। वहीं तापमान में भारी गिरावट देखी गई — कई शहरों में दिन का पारा 6 से 8 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया। कोटा में अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, यानी दिन और रात का तापमान लगभग समान रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 और 28 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 अक्टूबर को कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश और 28 अक्टूबर को भी भारी बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है। वहीं 29 अक्टूबर से राज्य में भारी बारिश की तीव्रता घटने की उम्मीद है, हालांकि दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में 29-30 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश की गतिविधियां नवंबर के पहले सप्ताह तक बनी रह सकती हैं। वहीं, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

शहर अधिकतम न्यूनतम

अजमेर 23.2 20

बनस्थली (टोंक) 28.6 18.1

अलवर 25.2 18.6

जयपुर 25 23.3

पिलानी 31.5 14.3

सीकर 26.5 16.5

कोटा 21.9 21.6

चित्तौड़गढ़ 22.8 18.8

उदयपुर 21.8 20.6

बाड़मेर 32.8 22

जैसलमेर 34.7 19.2

जोधपुर 28 21.3

बीकानेर 33.8 19

चूरू 32.6 15.7

गंगानगर 33.5 18

नागौर 29.9 14.7

धौलपुर 23.6 22.7

हनुमानगढ़ 32.6 21.9

जालौर 27.2 22.6

करौली 23.6 20.6

दौसा 24.3 19.4

प्रतापगढ़ 22.7 21.2

झुंझुनूं 30.9 16.9

Related Articles

Back to top button