राजस्थानराज्य

राजस्थान: रेगिस्तान में बारिश बनी छुट्टी की वजह, बाड़मेर कलेक्टर ने जारी किए आदेश

जिस बाड़मेर में दुनिया भर से सैलानी रेगिस्तान के धोरे देखने पहुंचते हैं वहां भारी बारिश के अलर्ट के चलते आज स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है l डाबी ने बताया कि एहतियात के तौर पर सोमवार 08 सितंबर को बाड़मेर जिले के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है l जबकि इस दौरान संबंधित स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित होना होगा l बाड़मेर के अलावा आज जैसलमेर, सिरोही, डूंगरपुर और जालोर जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते स्थानीय जिला प्रशासन ने सोमवार, 8 सितंबर को स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून ट्रफ इस समय दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से होते हुए श्योपुर, गुना, दमोह, माना, गोपालपुर से होकर बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इसके अलावा एक अन्य ट्रफ रेखा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से उत्तरी गुजरात की ओर बनी हुई है। इन दोनों सिस्टम्स के संयुक्त प्रभाव के चलते सोमवार को जोधपुर और उदयपुर संभाग में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सोमवार को उदयपुर (नगर निगम सीमा के स्कूलों को छोड़कर), सलूंबर, जालोर, डूंगरपुर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा जिले में स्कूलों की छुट्टी रहेगी। पिछले 24 घंटे के दौरान सिरोही के माउंट आबू में 160MM दर्ज हुई। सिरोही में ही आबूरोड पर 29MM, देलदर में 25MM, उदयपुर के कोटड़ा में 25MM, फलासिया में 23MM, प्रतापगढ़ जिले में 36MM, जोधपुर के शेरगढ़ में 23MM, जालोर के जसवंतपुरा में 52MM, हनुमानगढ़ के टिब्बी में 39MM, तलवाड़ा झील में 32MM, चित्तौड़गढ़ के राश्मी में 20MM, भरतपुर के भुसावर में 27MM, बाड़मेर के गुड़ामालानी में 29MM और बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 18MM बरसात दर्ज हुई। उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल पर अधिक बरसात की वजह से दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन 15 अक्टूबर तक फिरोजपुर कैंट से जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द किया गया है। इन ट्रेनों में ट्रेन 14803/14804 भगत की कोठी-जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस और ट्रेन 19223/19224 साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस शामिल हैं। जम्मूतवी मार्ग पर बारिश के कारण ट्रैक की स्थिति खराब होने से सुरक्षा की दृष्टि से इन ट्रेनों को फिरोजपुर स्टेशन तक ही संचालित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button