राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के ट्रेड पर बदला रुख

आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच संभावित बड़े ट्रेड की चर्चा ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन को ट्रेड करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अब टीम ने इस सौदे की शर्तें बदल दी हैं।
जडेजा का नाम तय, दूसरे खिलाड़ी पर असमंजस
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स ने रवींद्र जडेजा का नाम ट्रेड में फाइनल कर दिया है। हालांकि, दूसरे खिलाड़ी को लेकर दोनों टीमों के बीच अब भी सहमति नहीं बन पाई है। जहां राजस्थान रॉयल्स ने मथीशा पथिराना को ट्रेड में शामिल करने की मांग की है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस प्रस्ताव से सहमत नहीं है। सीएसके की ओर से यह भी कहा गया है कि पथिराना टीम की भविष्य की योजनाओं में अहम भूमिका निभा रहे हैं और वे उन्हें छोड़ना नहीं चाहते।
सीएसके ने पहले दिया था सैम करन का प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक, जब राजस्थान रॉयल्स ने जडेजा के साथ एक और खिलाड़ी की मांग की, तो सीएसके ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन का नाम पेश किया। हालांकि, आरआर का रुख साफ था। उन्हें करन नहीं, बल्कि पथिराना चाहिए। इस मसले पर एमएस धोनी, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग के बीच लंबी चर्चा हुई। इसके बाद ही सीएसके ने जडेजा को शामिल करने की सहमति दी, वो भी खिलाड़ी की खुद की मंजूरी मिलने के बाद।
जडेजा की वापसी की संभावना
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा आईपीएल के शुरुआती दो सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, बाद में वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं और टीम के मुख्य स्तंभ बन गए हैं। उन्होंने 2022 सीजन से पहले कुछ समय के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली थी। अगर यह ट्रेड पूरा होता है, तो यह जडेजा की राजस्थान रॉयल्स में भावनात्मक वापसी साबित हो सकती है।
संजू सैमसन चाहते हैं बदलाव
दूसरी ओर, संजू सैमसन पिछले 11 वर्षों से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस सीजन के बाद खुलकर कहा था कि वह एक नया अध्याय शुरू करना चाहते हैं और फ्रेंचाइजी से रिलीज किए जाने की इच्छा रखते हैं। आरआर प्रबंधन अब उनके लिए एक मजबूत एक्सचेंज डील की तलाश में है, ताकि टीम को एक बड़ा ऑलराउंडर और एक युवा पेसर मिल सके।
ट्रेड प्रक्रिया और मंजूरी की राह
इस ट्रेड को अंतिम रूप देने के लिए दोनों फ्रेंचाइजी को IPL गवर्निंग काउंसिल को औपचारिक रूप से अपनी रुचि (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) भेजनी होगी। इसके बाद खिलाड़ियों की लिखित सहमति मिलने पर, दोनों टीमें आपसी समझौते पर पहुंचेंगी। अंतिम मंजूरी लीग की गवर्निंग बॉडी देगी।
नतीजा क्या होगा?
अगर यह सौदा पूरा होता है, तो यह आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़े और चौंकाने वाले ट्रेड्स में से एक साबित होगा। राजस्थान को मिलेगा अनुभव और संतुलन, जबकि चेन्नई को एक भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज। फिलहाल, सभी की निगाहें इस डील पर टिकी हैं कि क्या जडेजा और सैमसन अपनी-अपनी नई जर्सी में 2026 सीजन की शुरुआत करेंगे या नहीं।




