राज परिवार से है सनी देओल की पत्नी का कनेक्शन

देओल परिवार फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित फैमिलीज में से एक है। धर्मेंद्र के बाद उनकी विरासत को बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और अब उनके बच्चे बढ़ा रहे हैं। यूं तो पूरा परिवार किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है, लेकिन एक शख्स हमेशा लाइमलाइट से दूर रहता है और वो हैं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल
देओल परिवार में कोई शादी-फंक्शन हो या फिर सक्सेस पार्टी… हर इवेंट में पूरा परिवार दिखता है लेकिन सनी देओल की पत्नी पूजा देओल कम ही नजर आती हैं। कई लोगों को तो उनके बारे में मालूम भी नहीं होगा कि वह एक रॉयल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। चलिए आपको सनी देओल की पत्नी के बारे में बताते हैं।
रॉयल फैमिली से सनी देओल की पत्नी
सनी देओल की पत्नी पूजा देओल का असली नाम लिंडा महल है। उनके पिता कृष्णा राज महल भारतीय मूल के थे जबकि मां जून ब्रिटिश मूल की थीं। उनकी परवरिश लंदन में ही हुई है। ऐसा कहा जाता है कि लिंडा यानी पूजा की मां एक ब्रिटिश रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।
फिल्मों में भी एक्टिव हैं पूजा देओल
पूजा देओल भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हों, लेकिन वह फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि साल 2013 में रिलीज हुई यमला पगला दीवाना 2 की कहानी पूजा ने ही लिखी थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र अपने दोनों बच्चों सनी और बॉबी के साथ नजर आए थे। फिल्म में उनका क्रेडिट भी था, लेकिन उनके असली नाम लिंडा से।





