खेल

 राधा-यास्तिका और तनुजा ने लिया बेइज्जती का बदला, ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा घमंड

राधा यादव की कप्तानी में इंडिया ए महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए से टी20 सीरीज में मिली बेइज्जती का बदला ले लिया। इंडिया-ए ने दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए को दो विकेट से मात देकर तीन मैच की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले खेली गई टी20 सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप का दंश सहना पड़ा था।

दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तितास साधु ने तहलिया विलसन के रूप में पहली सफलता हासिल की और ऑस्ट्रेलिया का 19 रन पर पहला विकेट गिरा। 77 के स्कोर पर राहेल ट्रेनमैन 24 रन बनाकर मिन्नू मणि का शिकार बनीं।

राधा ने दूर की एलिसा हीली की बाधा

कप्तान ताहिलया मैकग्राथ कुछ ज्यादा नहीं कर सकीं और मात्र 15 रन बनाकर तनुजा कंवर का शिकार बनीं। हालांकि दूसरे छोर से एलिसा हीला का प्रहार जारी रहा और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। अनिका लियरॉयड मात्र 9 रन बनाकर मणि का दूसरा शिकार बनीं। भारतीय कप्तान राधा यादव ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया।

मिन्नू मणि की घातक गेंदबाजी

अपने शतक से मात्र 9 रन दूर एलिसा हीली राधा यादव का शिकार बनीं। राधा ने हीली को 91 रन के स्कोर पर यास्तिका भाटिया के हाथों कैच आउट करवाया। अंत में किम गर्थ ने नाबाद 41 रन की तेज पारी खेली और टीम को 250 के पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 265 रन बनाए। मिन्नू मणि ने तीन और साइमा ठाकोर ने दो विकेट चटकाए।

यास्तिका ने जड़ी फिफ्टी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। मात्र 4 रन बनाकर शेफाली वर्मा पवेलियन लौट गईं। धारा गुज्जर अपना खाता तक नहीं खोल पाईं। तेजल हसब्निस 19 और राघवी बिष्ट 14 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गईं। इस बीच यास्तिका भाटिया ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

राधा और तनुजा ने भी संभाला मोर्चा

वह 66 रन बनाकर आउट हुईं। भारत ने 157 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान राधा यादव और तनुजा कंवर ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। राधा 60 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, जीत की दहलीज पर लाने के बाद तनुजा 50 रन बनाकर आउट हो गईं। प्रेमा रावत 32 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने एक गेंद शेष रहते 8 विकेट गंवाकर 266 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

Related Articles

Back to top button