मनोरंजन

राम चरण के पिता को कैसी लगी गेम चेंजर?

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को देखने के बाद अब अभिनेता के पिता चिरंजीवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का कलेक्शन पहले दिन कुछ खास नहीं रहा है। फिल्म को देखने के बाद अब मेगास्टार और राम चरण के पिता चिरंजीवी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

चिरंजीवी ने की तारीफ
चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त की। साथ ही, उन्होंने ‘गेम चेंजर’ की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि वे राम चरण की भूमिकाओं की सराहना देखकर बहुत खुश हैं। साथ ही, उन्होंने एसजे सुर्य, कियारा आडवाणी, निर्माता दिल राजू, और निर्देशक शंकर को बधाई दी और कहा कि उन्होंने एक प्रासंगिक और उद्देश्यपूर्ण राजनीतिक ड्रामा फिल्म बनाई है।

सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
चिरंजीवी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं राम चरण की भूमिका की सराहना देखकर बेहद खुश हूं, जिन्होंने अप्पन्नाऔर राम नंदन का बेहतरीन किरदार निभाया है। एसजे सूर्या, कियारा आडवणी, दिल राजू और सबसे ज्यादा निर्देशक शंकर और पूरी कास्ट और क्रू को बधाई!” चिरंजीवी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। लोग इस पर कमेंट कर चिरंजीवी की लिखी बात पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

डबल रोल में दिखे हैं राम चरण
फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है। इसमें राम चरण ने डबल रोल निभाया है। एक तरफ वह अप्पन्ना, एक न्यायप्रिय विचारक के रूप में हैं। वहीं, वह दूसरी तरफ राम नंदन, एक दृढ़ नायक आईएएस अधिकारी के रूप में हैं, जो सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पहले दिन हुई इतनी कमाई
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत संतोषजनक नहीं रही है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर पहले दिन 51.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। 450 करोड़ के बजट के आगे यह कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं है। आने वाले समय में फिल्म को हिट होने के लिए मजबूती से टिकना ज्यादा जरूरी है।

Related Articles

Back to top button