अन्तर्राष्ट्रीय

राष्‍ट्रपति बाइडन ने आर्मी इंवेस्टिगेशन की रिपोर्ट को किया खारिज,कहा – सैनिकों और नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चाहते थे बेहतर प्‍लान  

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने आर्मी इंवेस्टिगेशन की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि व्‍हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय ने मिलकर रक्षा मंत्रालय को अफगानिस्‍तान स्थित अपने दूतावास से अपने कर्मियों और अपने सहयोगियों की सुरक्षित निकालने के लिए एक बेहतर प्‍लान बनाने का दबाव बनाया था। रिपोर्ट के मुताबिक ये तालिबान के काबुल कब्‍जे से करीब एक सप्‍ताह पहले किया गया था। बाइडन ने एनबीसी न्‍यूज को दिए इंटरव्‍यू में साफ कहा कि उन्‍होंने इसको खारिज कर दिया है। स्‍पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक उन्‍होंने ये भी कहा कि वो आर्मी इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट में दी गई सिफारिशों की इज्‍जत करते हैं।

इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बेहद स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि अफगानिस्‍तान से बाहर निकलने को कोई अच्‍छा समय नहीं था और न ही कोई ऐसा विकल्‍प था जिससे अफगानिस्‍तान को एकजुट किया जा सकता है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने सीएनएन की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि जांच के दौरान इस तरह का कोई सबूत नहीं मिला कि काबुल एयरपोर्ट हमले के दौरान चली गोलीबारी में किसी की जान गई थी। पेंटागन के प्रेस सचिव जान किर्बी ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बुधवार को कहा था कि सीएनएन की जांच में ये सवाल उठाया गया है कि अगस्‍त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्‍मघाती हमले और बाद में हुई गोलीबारी में किसी की जान नहीं गई थी।

किर्बी ने स्‍पूतनिक की रिपोर्ट के बारे में कहा कि जांच काफी व्‍यापक थी और इसको लेकर हम काफी आश्‍वस्‍त हैं। उन्‍होंने ये भी कहा कि इस हमले में न अमेरिकी और न ही अफगानी की मौत हुई थी। किर्बी ने कहा कि उनके विचार में अब इसको यहीं छोड़ देना चाहिए। शुक्रवार को सेंट्रल कमांड के जनरल केनेथ मैकेंजी ने कहा था कि काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में 170 अफगानी नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। उनके मुताबिक बाल बियरिंग की वजह से जो लोग हताहत हुए उनको देखकर ऐसा लगता था कि उन्‍हें गोली लगी है।

Related Articles

Back to top button