जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर को सोमवार को राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। प्रो. नजमा को भारत सरकार ने साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए इस सम्मान के लिए चुना है।
अख्तर को जामिया को दिसंबर 2021 में नैक से ए++ मान्यता प्राप्त संस्थान की प्रथम महिला कुलपति होने का भी गौरव प्राप्त है। देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के बदलाव के लिए उन्हें एक प्रमुख शिक्षाविद् के रूप जाना जाता है। इनके नेतृत्व में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एआइआरएफ) में जामिया को छठी रैंक हासिल हुई है।