राजनीति

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चाहे जहां भी चले जाएं, लेकिन अंततः उन्हें ‘वोट चोरी’ करने के लिए पकड़ा जाएगा। बिहार के किशनगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि INDIA गठबंधन देश को जोड़ने का प्रयास कर रहा है।

राहुल गांधी ने कहा, “मोदी, शाह और चुनाव आयोग के पास हमारे ‘वोट चोरी’ के आरोपों का कोई जवाब नहीं है, क्योंकि अब सच जनता के सामने आ चुका है। प्रधानमंत्री, शाह कहीं भी चले जाएं, लेकिन अंततः वे ‘वोट चोरी’ में शामिल होने के लिए पकड़े जाएंगे।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि अगर जनता एकजुट होकर ‘वोट चोरी’ रोक दे, तो INDIA गठबंधन बिहार में 100 प्रतिशत सरकार बनाएगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि “नीतीश कुमार बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहते।”

Related Articles

Back to top button