उत्तराखंडराज्य

रुद्रप्रयाग: पीएम मोदी के दौरे से शीतकालीन यात्रा के बढ़ावे की जगी उम्मीद

राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की शिरकत ने केदारनाथ शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जगाई है। कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केदारनाथ व मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर की प्रतिमूर्ति भेंट की है। जिससे स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है।

स्थानीय निवासियों व मंदिर के पुजारियों का कहना है ओंकारेश्वर मंदिर की प्रतिमूर्ति पीएमओ कार्यालय तक पहुंचना शीतकालीन यात्रा के लिए बेहतर साबित होगा। पंचकेदार में स्थित श्रीकेदारनाथ एवं द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को पंचकेदार गद्दी स्थल होने का सौभाग्य भी प्राप्त है। शीतकाल में केदारनाथ एवं मदमहेश्वर धाम के कपाट बंद होने के बाद इन दोनों धामों के दर्शनों का लाभ इसी ओंकारेश्वर मंदिर में मिलता है।

18 नवंबर को बंद हो जाएंगे द्वितीय केदार मदमहेश्वर कपाट

केदारनाथ धाम के वरिष्ठ पुजारी शिव शंकर लिंग बताते हैं कि भगवान केदारनाथ एवं मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शनों का वहीं लाभ मिलता है, जो केदारनाथ और मदमहेश्वर धाम में मिलता है। केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो चुके हैं और अब 18 नवंबर को द्वितीय केदार मदमहेश्वर कपाट भी बंद हो जाएंगे। 21 नवंबर को डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो जाएगी। जिसके बाद इस वर्ष की शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ होगा।

पिछले सप्ताह सीएम धामी से ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दिए जाने को लेकर चर्चा हुई थी। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री को ओंकारेश्वर मंदिर की प्रतिकृति दिए जाने के बाद क्षेत्रवासियों में शीतकालीन यात्रा के बढ़ावे की उम्मीद जगी है। यह क्षेत्रवासियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button