रूसी सांसद बोले मेटा को अब रूस छोड़ने की तैयारी करनी चाहिए

रूस के एक सांसद ने शुक्रवार को वाट्सएप को सुरक्षा खतरा बताया और कहा कि मेटा के स्वामित्व वाले इस मैसेजिंग एप को रूसी बाजार छोड़ने की तैयारी करनी चाहिए। इसे प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर की सूची में डाला जा सकता है।
पिछले महीने एक कानून पर हस्ताक्षर किए
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले महीने एक कानून पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें सरकारी मैसेजिंग एप विकसित करने की बात है, क्योंकि रूस वाट्सएप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफार्मों पर अपनी निर्भरता कम करने का प्रयास कर रहा है।
68 प्रतिशत रूसी वाट्सएप का उपयोग करते हैं
संसद की सूचना प्रौद्योगिकी समिति के उपाध्यक्ष एंटोन गोरेल्किन ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि 68 प्रतिशत रूसी वाट्सएप का उपयोग करते हैं। अगर यह देश छोड़ता है तो सरकार समर्थित मैक्स एप की बाजार में हिस्सेदारी बढ़ सकती है। वाट्सएप को रूसी बाजार छोड़ने की तैयारी करनी चाहिए। रूस ने 2022 में मेटा के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया था।
गोरेल्किन ने कहा कि व्हाट्सएप के लिए रूसी बाजार छोड़ने की तैयारी करने का समय आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि मेटा को रूस में एक चरमपंथी संगठन घोषित किया गया है।
इन एप्स पर रूस में प्रतिबंध
कंपनी के फेसबुक और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रूस में 2022 से प्रतिबंध लगा हुआ है, जब मॉस्को ने यूक्रेन में हजारों सैनिक भेजे थे। मेटा ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।
रूसी सांसदों ने इस हफ्ते व्यापक कानूनी संशोधनों को मंजूरी दी
रूसी सांसदों ने इस हफ्ते व्यापक कानूनी संशोधनों को मंजूरी दी है, जिनमें ऑनलाइन ऐसी सामग्री खोजने वालों पर 5,000 रूबल (63 डॉलर) तक का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव है जिसे सरकार अतिवादी मानती है – जिसमें न सिर्फ इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे लोग शामिल हैं, बल्कि कई विपक्षी नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं।