राज्यहरियाणा

रोहतक : संगरूर जा रहे गुरुग्राम के स्क्रैप व्यापारी की गोली मारकर हत्या

हमलावर सफेद रंग की कार में आए थे। गोली लगने से व्यापारी की मां भी घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की। लाखनमाजरा पुलिस वारदात की जांच कर रही है।

लाखनमाजरा के पास होटल पर खाना खाने के लिए रुके गुरुग्राम के स्क्रैप व्यापारी 35 वर्षीय सचिन की वीरवार रात साढ़े 11 बजे कार सवार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर सफेद रंग की कार में आए थे। गोली लगने से व्यापारी की मां भी घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की। लाखनमाजरा पुलिस वारदात की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, रात करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि गुरुग्राम के स्क्रैप व्यापारी सचिन कार में सवार होकर संगरूर जा रहे थे। साथ में उसकी पत्नी मोनिका व मां दर्शना भी थीं। रास्ते में वे रोहतक-जींद मार्ग पर लाखनमाजरा के नजदीक होटल पर खाना खाने के लिए रुके थे। खाने की तैयारी कर रहे थे। सचिन कार के अंदर बैठा था जबकि उसकी मां दर्शना बाहर खड़ी थीं। पत्नी मोनिका वाॅशरूम के लिए गई हुई थीं।

इसी बीच सफेद रंग की कार पास आकर रुकी और उसमें सवार युवकों ने सचिन पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर होटल पर अफरा-तफरी मच गई जबकि होटल मालिक व दूसरे लोग कुछ समझ सकें, हमलावर मौके से फरार हो गए। सचिन ने कार के अंदर ही दम तोड़ दिया। गोलियां परिचालक साइड से मारी गईं।

गोलियाें के निशान गाड़ी की खिड़की पर थे। शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया। सूचना पाकर एसआई संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक की पत्नी के बयान दर्ज किए। शव को पुलिस की गाड़ी में पीजीआई ले जाया गया। देर रात तक लाखनमाजरा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी।

घटना की जांच जारी है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया। फिलहाल शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवा दिया गया है।
-सुरेश कुमार, प्रभारी थाना लाखनमाजरा

Related Articles

Back to top button