राजस्थानराज्य

रोहिड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाइक सवार दो तस्करों से बरामद किया 9.640 किलोग्राम गांजा

सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में नवनियुक्त थानाधिकारी माया पंडित ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक दिन में दो बड़ी कार्रवाई की। पहली कार्रवाई में 3.530 किलोग्राम गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे मामले में 9.640 किलोग्राम गांजा सहित दो आरोपियों को मोटरसाइकिल समेत पकड़ा गया।

सिरोही जिले के रोहिड़ा थाने में नवनियुक्त थानाधिकारी माया पंडित की ओर से एक ही दिन में गांजा परिवहन के खिलाफ दूसरी कारवाई की गई। इसमें पुलिसकर्मियों द्वारा मोटरसाइकिल पर गांजा परिवहन करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से प्लास्टिक के कट्टे में छिपाया गया 9.640 किलोग्राम गांजा एवं मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।

गौरतलब है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रोहिड़ा थानाधिकारी सुश्री माया पंडित की अगुवाई में थानास्तस्तरीय टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान सनवाडाआर से गोपालाबेड़ा की तरफ जा रही गुजरात पासिंग मोटरसाइकिल वहां आई। उनके पास एक प्लास्टिक का कट्टा था। पुलिसकर्मियों को देखकर मोटरसाइकिल पर सवार लोग वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। इसे देखकर नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मी दौड़कर पहुंचे तथा मोटरसाईकिल को रुकवाया।

प्लास्टिक कट्टे में भरे सामान के बारे में पूछताछ के दौरान वे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके तथा घबराने लगे। इस पर कट्टे को खोला गया तो उसमें 9.640 किलोग्राम गांजा पाया गया। जिसे अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था। आवश्यक कारवाई के बाद गांजा एवं मोटरसाइकिल जब्त कर गोपालाबेडा, पुलिस थाना रोहिडा, जिला सिरोही निवासी रूपाराम पुत्र नेताराम गमेती एवं घाचियानाडी, माण्डवाडादेव, पुलिस थाना रोहिडा, जिला सिरोही निवासी दिनेश कुमार पुत्र मोहनलाल गमेती भील को गिरफ्तार कर लिया गया। कारवाई में रोहिड़ा थानाधिकारी सुश्री माया पंडित, सहायक उपनिरीक्षक छैलसिंह, हेडकांस्टेबल रोहिताश कुमार, कांस्टेबल बजरंगलाल, रमेश कुमार एवं कुड़नपालसिंह सम्मिलित रहे।

एक ही दिन में गांजा परिवहन के खिलाफ दूसरी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा गत दिनों जिले के विभिन्न थानों में थानाधिकारियों का बदला गया है। इसके बाद पुलिस बेड़े में मुस्तैदी आ गई है। नवनियुक्त थानाधिकारी माया पंडित की अगुवाई में सोमवार को पहले मोटरसाईकिल पर प्लास्टिक के कट्टे में छिपाकर ले जाया जा रहा 3.530 किलोग्राम गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, इस मामले में मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोग भागने में सफल रहे थे। जिनकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button