लखनऊ के सामने फुस्स हो जाती है हैदराबाद, आसान नहीं होगी दूसरी जीत

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर होगी। दोनों टीम हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टकराएंगी। हैदराबाद ने IPL 2025 के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को रौंदा था।
अपने पहले ही मैच में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि हैदरबाद 300 स्कोर कर सकती है। दूसरी ओर लखनऊ अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी।
लखनऊ के सामने डराने वाले आंकड़े
हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों की दादागीरी नहीं चलती है।
दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो लखनऊ का पलड़ा भारी है।
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अब तक 4 बार आमना-सामना हुआ है। इ
स दौरान लखनऊ ने हैदराबाद को 3 मुकाबलों में पटखनी दी है।
दूसरी ओर हैदराबाद सिर्फ 1 मैच ही जीत सका है।
दोनों टीमों के बीच कोई भी मैच टाई या बेनतीजा नहीं हुआ है।
लखनऊ के खिलाफ नहीं बनते ज्यादा रन
लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद का हाईएस्ट स्कोर 182 रन और लोएस्ट टोटल 121 रन है। दूसरी ओर SRH के खिलाफ LSG का सर्वाधिक स्कोर 185 रन और न्यूनतम टोटल 165 रन है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था। इस मुकाबले में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से पटखनी दी थी। वहीं IPL 2022 और IPL 2023 में SRH ने LSG को कोई मैच नहीं हराया था।
हैदराबाद में 2 बार हुई टक्कर
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 2 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच अपने पाले में किया है। ऐसे में गुरुवार को दोनों टीमों में से कोई भी मैच जीत सकता है। हैदराबाद पिछले मैच में बड़ी जीत दर्ज कर आ रही है। दूसरी ओर लखनऊ को 18वें सीजन के अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है।