लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल आज

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वर्चुअल तौर पर हरी झंडी दिखाएंगे। बरेली जंक्शन पर ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। प्लेटफॉर्म नंबर चार पर शुक्रवार को इसके लिए तैयारियां का दौर चलता रहा। बरेली जंक्शन पहुंचने के बाद इस गाड़ी को वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार, सांसद छत्रपाल गंगवार समेत अन्य जनप्रतिनिधि हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
26503-04 सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत बरेली होते हुए गुजरने वाली तीसरी सेमी हाईस्पीड ट्रेन है। इसका संचालन सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह किया जाएगा। 26504 लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत शनिवार सुबह 8:05 बजे लखनऊ से चलने के बाद सीतापुर, शाहजहांपुर होते हुए 11:13 बजे बरेली जंक्शन आएगी। यहां से चलने के बाद मुरादाबाद, नजीबाबाद, रुड़की होते हुए अपराह्न चार बजे सहारनपुर पहुंचेगी। लखनऊ-सहारनपुर के बीच सभी स्टेशनों पर ट्रेन का स्वागत किया जाएगा।
पहले दिन यात्रा के लिए रेलवे की ओर से मुफ्त पास जारी किए गए हैं। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान ने बताया कि जंक्शन पर होने वाले कार्यक्रम में महापौर उमेश गौतम, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, एमएलसी महाराज सिंह, बहोरनलाल और केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनों को मिली एलएचबी रैक
रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों को लिंक हॉफमन बुश (एलएचबी) रैक उपलब्ध करा दी है। इनमें 14235-36 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14229-30 प्रयागराज-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस और 12337-38 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस शामिल हैं। इन गाड़ियों का संचालन अब तक इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में बनी रैक के साथ हो रहा है। एलएचबी रैक के साथ संचालन शुरू होने के बाद गाड़ियों में यात्रा ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित होगी। कोचों से पानी टपकने, एसी व सीटें खराब होने और तेज आवाज की शिकायतें नहीं रहेंगी।
बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस का 30 व 31 दिसंबर को एलएचबी रैक के साथ संचालन शुरू कर दिया जाएगा। प्रयागराज-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का एक व दो जनवरी और वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस का 15 व 16 जनवरी से एलएचबी रैक के साथ संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस के बरेली-गाजीपुर के बीच संचालन के लिए रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षण इमरान ने बताया कि नई एलएचबी रैक से गाड़ी का संचालन शुरू होने के बाद इसे गाजीपुर तक चलाया जाएगा। बरेली-गाजीपुर के बीच संचालन की नई समय सारिणी अगले माह जारी कर दी जाएगी।




