लगातार दूसरे दिन सोने ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक झटके में ₹6000 की तेजी

सोने (Gold Price Today) ने लगातार दूसरे दिन सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। सुबह 9.45 बजे एमसीएक्स पर सोने ने 1.57 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर अब तक के सभी रिकॉर्ड (Gold All time High) तोड़ दिए है। ऐसा लग रहा है कि चांदी की बाद अब सोने में तबाड़तोड़ तेजी देखी जाएगी। कमोडिटी मार्केट खुलते ही सोने में लगभग 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है।
सोने (Gold Price Today) ने लगातार दूसरे दिन सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। सुबह 9.45 बजे एमसीएक्स पर सोने ने 1.57 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर अब तक के सभी रिकॉर्ड (Gold All time High) तोड़ दिए। ऐसा लग रहा है कि चांदी की बाद अब सोने में तबाड़तोड़ तेजी (Gold Price Hike) देखी जा सकती है। कमोडिटी मार्केट खुलते ही सोने में लगभग 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है।
Gold Price Hike: कितनी आई तेजी?
सुबह 10 बजे के आसपास सोने में 6000 रुपये से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है। इस समय 10 ग्राम सोने का भाव 1,57,440 रुपये चल रहा है। इसमें 6875 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है। सोने ने अब तक 1,51,575 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 1,57,599 रुपये प्रति ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
सोने में इतनी तेजी को देखते हुए सबके मन में यही सवाल है कि उनके शहर में सोने का भाव कितना पहुंचा है। चलिए जानते हैं कि आपके शहर में 24 कैरेट सोने की कीमत कितनी हुई है?
आपके शहर में कितनी है 24 कैरेट सोने की कीमत?
शहर सोने का भाव
पटना ₹1,57,890
जयपुर ₹1,57,950
कानपुर ₹1,58,020
लखनऊ ₹1,58,020
भोपाल ₹1,58,140
इंदौर ₹1,58,140
चंडीगढ़ ₹1,58,290
रायपुर ₹1,58,230
ऊपर दी गई टेबल के अनुसार पटना में सोने की कीमत सबसे कम है। यहां 10 ग्राम सोने का भाव 1,57,890 रुपये चल रहा है। इसके साथ ही चंडीगढ़ में सोने का भाव सबसे ज्यादा है। यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 1,58,290 रुपये चल रही है।




