उत्तराखंडराज्य

लड़की बोली- सर! रिश्तेदार शारीरिक संबंध बनाने का बना रहा है दबाव, इस बात की दे रहा है धमकी

गदरपुर निवासी एक युवती ने रिश्तेदार पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि रिश्तेदार ने उसकी और दोस्त की वीडियो बना ली थी और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। एसएसपी ने एसओ को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को पुलिस कार्यालय में गदरपुर निवासी एक युवती ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को प्रार्थना पत्र दिया। उसने कहा कि उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग है। उसके रिश्तेदार ने उसका और युवक का वीडियो बना लिया था। मूलरूप से रामपुर और हाल में गदरपुर का रहने वाला रिश्तेदार उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसकी एवज में वह शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा है। विरोध करने पर वह परिजनों को सब कुछ बताने की धमकी देता है। रिश्तेदार ने उसका जीना मुश्किल कर रखा है। वह थाने में शिकायत करने जाती है तो वह उसे धमकाता है। उसकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने कहा कि कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर रिश्तेदार के हौंसले बुलंद हैं और वह ब्लैकमेल कर रहा है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एसओ गदरपुर को मामले में जांच कर कार्रवाई करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button