मनोरंजन

लाखों में सिमटा वनवास का कलेक्शन, ‘नन्हे मुफासा’ की दहाड़ भी नहीं दिखा पाई जादू

साल 2024 के इस आखिरी महीने में कई सारी फिल्मों ने सिनेमाघरों नें दस्तक दी है। इन फिल्मों में नाना पाटेकर की वनवास और हॉलीवुड एनीमेटेड फिल्म मुफासा भी शामिल है। इन मूवीज को थिएटर में तब रिलीज किया गया है जब बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही पुष्पा 2 का दबदबा देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं पांच दिनों में मुफासा और वनवास का हाल कैसा है।

मुफासा की कमाई में गिरावट जारी

शाह रुख खान और महेश बाबू भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार है जो इस फिल्म के साथ जुड़े हैं। मुफासा के हिंदी वर्जन को किंग खान ने डब किया है तो वहीं तेलुगू वर्जन में आप महेश बाबू की आवाज को सुन सकते हैं। कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.3 करोड़ का कारोबार किया था।

वहीं पहले वीकेंड का फायदा उठाते हुए मुफासा ने 38.85 करोड़ का बिजनेस किया था। लेकिन मंडे टेस्ट में इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और पांचवें दिन आते आते इसके आंकड़े काफी निराश करने वाले हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पांचवें दिन महज 8.25 करोड़ ही कमाए हैं और कुल कलेक्शन 53.35 करोड़ के पास पहुंच गया है।

वनवास का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास ने ओपनिंग डे पर 73 लाख की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन मूवी ने 1.03 करोड़, तीसरे दिन 1.4 करोड़, चौथे दिन 45 लाख कमाए। इस लिहाज से लग रहा था कि फिल्म धीरे-धीरे ही सही मगर आगे बढ़ेगी। हालांकि ताजा रिपोर्ट को देखकर लग रहा है कि वनवास का हाल और भी बुरा होने वाला है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें दिन सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर इसने 0.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। वनवास का टोटल कलेक्शन 3.85 करोड़ हो गया है। वनवास का निर्देशन, निर्माण और लेखन अनिल शर्मा ने किया है। नाना पाटेकर के अलावा इसमें उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं। 

रिलीज होने जा रही बेबी जॉन

इन दोनों फिल्मों के आने वाले दिन और भी मुश्किल होने वाले हैं क्योंकि थिएटर में वरुण धवन की बेबी जॉन रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश नजर आने वाली है। ये फिल्म साउथ के फेमस अभिनेता विजय की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button