लुधियाना : हलका उत्तरी से विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने वार्ड 1 में सीवरेज और वाटर सप्लाई परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना पर करीब 64 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। विधायक बग्गा ने बताया कि धर्म होजरी कॉम्प्लेक्स के पास 100 से अधिक होजरी के कारखाने हैं, जहां प्रत्येक में 200 से अधिक कारीगर काम करते हैं।
होजरी उद्योग के प्रतिनिधियों ने अपनी सीवरेज और पानी से जुड़ी समस्याओं को उनके ध्यान में लाया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पहले ही उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है, जिसके तहत वार्ड नंबर 1 के होजरी निर्माताओं की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी की जा रही है। इस सीवरेज और वाटर सप्लाई परियोजना पर लगभग 64 लाख रुपये खर्च होंगे और आगामी 15 दिनों में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। विधायक बग्गा ने कहा कि विकास से पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिए राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार बेहद संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।