राज्यहरियाणा

लोकसभा चुनाव 2024: हिसार से टिकट कटने के बाद लाइव आए कुलदीप बिश्नोई

भाजपा ने हिसार लोकसभा सीट से रणजीत चौटाला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके बाद रविवार को कुलदीप बिश्नोई सोशल मीडिया पर लाइव आए। इस दौरान लोगों ने कमेंट करके लोगों ने टिकट न मिलने की नाराजगी जाहिर की। मगर आपको मायूस नहीं होना है। अभी जिंदगी काफी लंबी पड़ी है।

भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के वीडियो पर मंगलवार सुबह तक 129 लोग कमेंट कर चुके हैं। किसी का कहना है कि आप अमित शाह व जेपी नड्डा से मिलकर बिश्नोई समाज की तरफ से मांग रखे कि आपको टिकट न मिलने से बिश्नोई समाज में मायूस है। एक व्यक्ति ने कहा है कि हम आपको सांसद के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं एक व्यक्ति ने कहा है कि आदमपुर हलके ने वर्ष 2019 में आपको वोट देकर जिताया भी था। मगर आपने अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का हाथ पकड़ लिया।

बता दें कि भाजपा ने हिसार लोकसभा सीट से रणजीत चौटाला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके बाद रविवार को कुलदीप बिश्नोई सोशल मीडिया पर लाइव आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल से मेरे पास काफी लोगों के फोन आ रहे हैं। मगर आपको मायूस नहीं होना है। अभी जिंदगी काफी लंबी पड़ी है। आज हमारी प्राथमिकता हमारा देश होना चाहिए। हमारा देश आगे बढ़े। देश आगे तब बढ़ेगा, जब नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत होंगे। इसलिए प्रदेश की सभी 10 सीटों और राजस्थान की सभी सीटों पर साधारण कार्यकर्ता के रूप में भाजपा को मजबूती देनी है। सभी प्रत्याशियों को चाहे वो हरियाणा का है या राजस्थान का है, उसे विजयी बनाना है।

Related Articles

Back to top button