वंदे भारत साढ़े सात घंटे, हिमसागर एक्सप्रेस को पहुंचने में लगा इतना समय…यात्री हो गए परेशान
कोहरे के कारण यात्री ट्रेनों का संचालन बिगड़ गया है। रविवार की देर रात से सोमवार तक 32 यात्री गाड़ि़यां घंटों की देरी से आगरा पहुंचीं। हिमसागर एक्सप्रेस 22 घंटे की देरी से चल रही है तो निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस भी साढ़े सात घंटे की देरी से आगरा पहुंची। दो दिन में 500 से ज्यादा यात्रियों ने आरक्षण निरस्त करवाए।
नवंबर की शुरुआत से ही ट्रेनों की चाल बिगड़ना शुरू हो गई है। सोमवार को सुबह से ही आगरा कैंट, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। किसी की ट्रेन तीन घंटे तो किसी की पांच घंटे की देरी से आगरा पहुंचनी है। दिल्ली के विभोर दीक्षित ने बताया कि चार से पांच घंटे की यात्रा के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। अगर रिजर्वेशन निरस्त करा भी लें तो कोई फायदा नहीं है।
सोमवार को नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी दो घंटे, कुर्ज एक्सप्रेस 45 मिनट, मालवा 2:56 घंटे, पातालकोट सुपरफास्ट, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर, दक्षिण एक्सप्रेस एक से दो घंटे की देरी से आगरा पहुंचीं। इसी तरह अवध एक्सप्रेस, सियालदाह अजमेर 10 घंटे, महाकौशल, जाम नगर एक्सप्रेस, जबलपुर निजामुद्दीन, नंदा देवी एक्सप्रेस भी दो से तीन घंटे की देरी से आगरा पहुंचीं। उत्कल एक्सप्रेस, अजमेर सियालदाह पांच से सात घंटे की देरी से आगरा आईं। इसी तरह कर्नाटका, तमिलनाडु एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस सहित 32 से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं।
नहीं मिल पा रहा जनता खाना और रेल नीर
ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को पानी और खाने तक की किल्लत सामना करना पड़ रहा है। जनता खाने के पैकेट नहीं मिल पा रहे हैं। ट्रेनों में पानी खत्म होने पर आगरा, दिल्ली और झांसी में ही पानी भरा जाता है। ऐसे में आगरा में ट्रेनों को पानी भरने के लिए रोका जा रहा है, इससे भी समय बर्बाद हो रहा है। फरीदाबाद के नदीम अब्बास का कहना है कि ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों की सर्दी में पानी, खाने की दिक्कतें हो रही हैं। आवश्यक दवाएं भी स्टेशनों पर नहीं मिल पाती हैं।