उत्तरप्रदेशराज्य

वाराणसी में 10 दिन तक रोज चार घंटे बिजली गुल

मोहनसराय-दीनदयाल उपाध्याय नगर-चकिया राज्य मार्ग (एसएच-120) के 11.18 किमी हिस्से को सर्विस लेन सहित छह लेन व चार लेन में चौड़ा करने का काम तेजी से चल रहा है। इस कार्य में रास्ते में आ रहे बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर बाधा बन रहे हैं।

इन्हें हटाने-शिफ्ट करने के लिए लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को पत्र लिखकर तीन दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक लगातार 10 दिन शटडाउन मांगा है।

हर दिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक 11 केवी महेशपुर डीपीएच, महेशपुर-कोटवां और मढौली फीडर पर बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान महेशपुर, कोटवां, मढौली, चकिया और आसपास के दर्जनों मोहल्लों व गांवों में दिन के समय बिजली गुल रहेगी।

लोक निर्माण विभाग ने जिलाधिकारी और ट्रैफिक पुलिस को भी पत्र भेजकर शटडाउन के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button