कारोबार

वारी एनर्जीज के शेयर में बंपर तेजी, धमाकेदार Q3 नतीजों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा

वारी एनर्जीज का शेयर (Waaree Energies Share Price) गुरुवार को शानदार तिमाही नतीजों के बाद तेजी से खुला। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर दोगुना से अधिक बढ़कर ₹1,106.79 करोड़ रहा, जबकि राजस्व भी ₹7,565.05 करोड़ हो गया। मजबूत ऑर्डर बुक लगभग ₹60,000 करोड़ की है। उत्पादन क्षमता में वृद्धि और बेहतर EBITDA मार्जिन ने शेयर को 8% से अधिक उछाल दी।

शानदार नतीजों के बाद आज गुरुवार 22 जनवरी को वारी एनर्जीज का शेयर (Waaree Energies Share Price) जोरदार तेजी के साथ खुला है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसका प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुने से अधिक रहा, जिसके चलते BSE पर कंपनी का शेयर 2415.80 रुपये के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सुबह 134.25 रुपये या 5.56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2550.05 रुपये पर खुला। करीब 9.20 बजे ये 212.20 रुपये या 8.78 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2628 रुपये पर है।

कितना बढ़ा वारी एनर्जीज का प्रॉफिट?
साल-दर-साल आधार पर वारी एनर्जीज का प्रॉफिट 118 प्रतिशत बढ़ा। कंपनी ने तीसरी तिमाही में ₹1,106.79 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 118% की बढ़ोतरी रही।
कंपनी ने साल-दर-साल आधार पर अपने कुल रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी दर्ज की। मुंबई की इस कंपनी का ऑपरेशंस से होने वाला रेवेन्यू फिस्कल 2026 की तीसरी तिमाही में दोगुने से ज्यादा बढ़कर ₹7,565.05 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले के ₹3,457.29 करोड़ से 118.8% ज्यादा है।

कितना रहा EBITDA और EBITDA मार्जिन?
वारी एनर्जीज के नतीजों के मुताबिक इसका EBITDA सालाना आधार पर 167.2% बढ़कर ₹1,928.15 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन 20.88% से बढ़कर 25.49% हो गया। वहीं FY26 के पहले नौ महीनों के नतीजों पर गौर करें, तो इस दौरान रेवेन्यू 72.95% बढ़कर ₹18,056.52 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA 140.79% बढ़कर ₹4,331.88 करोड़ हो गया।
इसी दौरान नेट प्रॉफिट दोगुने से ज्यादा बढ़कर ₹2,757.89 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹1,283.67 करोड़ था।

ऑर्डर बुक लगभग ₹60,000 करोड़ की
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में, वारी एनर्जीज ने बढ़ी हुई मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी की मदद से 3.51 गीगावाट (GW) सोलर मॉड्यूल और 0.75 GW सोलर सेल का प्रोडक्शन किया।
कंपनी के मुताबिक इसकी ऑर्डर बुक लगभग ₹60,000 करोड़ की है। कंपनी ने गुजरात के चिखली में 2.1 GW और समाखियाली में 3 GW की अतिरिक्त सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी, साथ ही सरोधी में 3.05 GW की इन्वर्टर मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी भी शुरू की है।

Related Articles

Back to top button