राज्यहरियाणा

वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर सख्ती, प्रदूषण प्रमाण पत्र को लेकर हरियाणा सरकार ने उठाया बड़ा कदम

प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी करने वाली कंपनियों के नियंत्रण की जिम्मेदारी परिवहन विभाग के स्थान पर अब हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सौंपी जाएगी। वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर सख्ती के लिए अब पेट्रोल पंपों पर स्थापित प्रदूषण जांच उपकरणों का नियमित निरीक्षण पर्यावरण विभाग के अधिकारी करेंगे। यह जानकारी वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने दी।

उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन एक गंभीर चिंता का विषय है। हरियाणा सरकार पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण को लेकर पूरी तरह गंभीर है और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि नवंबर-दिसंबर के दौरान दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में धुएं की समस्या केवल पराली या मौसमी कारणों से ही नहीं होती, वाहनों से निकलने वाला धुआं, भवन निर्माण कार्य और फैक्ट्रियों का उत्सर्जन भी इसके प्रमुख कारण हैं।

Related Articles

Back to top button