अध्यात्म

विजया एकादशी पर विष्णु जी को लगाएं ये दिव्य भोग, घर में होगा खुशियों का वास

विजया एकादशी का पवित्र व्रत हर साल भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है। यह हिंदू कैलेंडर के फाल्गुन माह में के 11वें दिन मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु को अर्पित है। इस तिथि पर भक्त व्रत रखते हैं और पूजा-पाठ करते हैं। ऐसी मान्यता है कि विजया एकादशी व्रत का पालन करने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है और मोक्ष प्राप्त होता है। इस साल यह व्रत 24 फरवरी, 2025 को रखा जाएगा,
जो जातक नारायण की कृपा चाहते हैं, उन्हें इस दिन भोग के रूप में कुछ खास चीजें अर्पित करनी चाहिए, तो आइए उनके बारे में जानते हैं।

विजया एकादशी भोग
विजया एकादशी पर श्री हरि को पंचामृत, केला, पंजीरी, गुड़-चने की दाल, पीली मिठाई, खीर और माखन-मिश्री आदि का भोग लगाना चाहिए। इससे नारायण प्रसन्न होते हैं। कहा जाता है कि जो जातक इस दिन भगवान विष्णु को इनमें से कोई भी प्रसाद अर्पित करते हैं, उन्हें सुख-शांति के साथ अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है।
इसके अलावा श्री हरि का आशीर्वाद मिलता है, लेकिन इस बात का ध्यान दें कि भोग लगाते समय किसी भी प्रकार की तामसिक चीजें आसपास न हों।

भोग मंत्र
‘त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर’।।

विजया एकादशी शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 23 फरवरी को दोपहर 01 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 24 फरवरी को दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर होगा। उदया तिथि को देखते हुए विजया एकादशी का व्रत 24 फरवरी को रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button