वेस्टइंडीज के सामने पाकिस्तान की बैटिंग लाइन-अप तबाह, झेली चौथी सबसे करारी शिकस्त

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शर्मनाक और सबसे बड़ी हार झेली। वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को 202 रन से मात दी और तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
साल 1991 के बाद ये पहली बार रहा जब वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे सीरीज अपने नाम की। इस मैच में विंडीज टीम के रियल हीरो कप्तान शाई होप और पेसर जेडन सील्स रहे। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले जेडन सील्स के सामने पाकिस्तान की पूरी बैटिंग लाइन-अप तबाह हुई।
WI vs PAK: पाकिस्तान ने झेली चौथी करारी शिकस्त
दरअसल, पाकिस्तान की टीम (Pakistan National Cricket Team) को वेस्टइंडीज (West Indies National Cricket Team) ने तीसरे वनडे में 202 रन के अंतर से हराया। ये हार पाकिस्तान की वनडे क्रिकेट में रन के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी हार रही। वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान को सबसे बड़ी हार साल 2009 में श्रीलंका के हाथों 234 रन से मिली थी।
वहीं, 2023 में भारत ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से हराया था। वहीं, 2002 में पाकिस्तान को वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने 224 रन से हराया था, जो कि तीसरी सबसे बड़ी हार है।
पाकिस्तान की सबसे बड़ी वनडे हार (रन के लिहाज से)
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका- 234 रन से हारे- 2009
पाकिस्तान बनाम भारत-228 रन से हारे-2023
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया-224 रन से हारे-2002
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज-202 रन से हारे- 2025
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- 198 रन से हारे- 1992
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड- 183 रन से हारे- 2018
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- 169 रन से हारे- 2016
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका-165 रन से हारे- 2015
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका-164 रन से हारे- 2007
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका-157 रन से हारे- 1995
WI vs PAK: पाकिस्तान की बैटिंग लाइन-अप हुई तहस-नहस
WI vs PAK के तीसरे वनडे मैच में पहले बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीन विकेट सस्ते में गंवा दिए, लेकिन कप्तान शाई होप ने टीम की पारी को संभाले रखा और 120 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को फिर से ट्रैक पर लाकर खड़ा कर दिया। मैच में निर्धारित 50 ओवर में विंडीज टीम ने 6 विकेट खोकर 294 रन बनाए। इसके दवाब में पाकिस्तान की टीम 92 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
इस बार तो पाकिस्तान की टीम ने हद ही कर दी। पांच खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल पाए और तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। जेडन सील्स ने 6 विकेट लेकर पाकिस्तान की बैटिंग लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया।
30वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही पाकिस्तान की टीम 92 रन पर सिमट गई और 202 रन से वेस्टइंडीज ने मैच जीत लिया। ये पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इतिहास में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत साबित हुई, जबकि पिछले 34 साल में पहली बार वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराया है।